Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संपत्ति की आवंटन दरें तय कर दी है। सभी तरह की संपत्ति की वर्तमान दरों में 5.30 फीसदी का इजाफा हुआ है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। अब वित्त विभाग की ओर से जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुन मंत्रा में क्या गड़बड़झाला ?
आपको बता दें कि नई दरें 01 अप्रैल से ही लागू मानी जाएंगी। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में विकास से जुड़ी कई परियोजनाएं बहुत ही जल्द आने वाली हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, मल्टीमॉडल लाजिस्टक हब और ट्रांसपोर्ट हब जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं भी शामिल हैं। विकास परियोजनाओं को देखते हुए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में संपत्ति की आवंटन दरें तय की जाती हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत, बिल्डर सभी संपत्तियों की वर्तमान आवंटन दरों में 5.30 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः अंजू अग्रवाल.. सुपरटेक की EV1 में AR का चुनाव लड़ीं..उधर IRP बन गईं
वार्षिक लीज रेंट हुआ 15 गुना
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरह ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने भी एकमुश्त लीज रेंट का भुगतान करने पर वार्षिक लीज रेंट का 15 गुना लेने का फैसला किया है। अभी तक यह वार्षिक लीज रेंट का 11 गुना लिया जाता था। लेकिन बोर्ड का यह फैसला तीन माह बाद लागू होगा। इस अवधि में जो आवंटी एकमुश्त लीज रेंट का भुगतान करना चाहते हैं। वे वार्षिक लीज रेंट का 11 गुना के हिसाब से ही भुगतान कर सकेंगे। आवासीय संपत्तियों को इससे बाहर रखा गया है। उन पर पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।