Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि 25 मई को लोकसभा के छठे चरण की वोटिंग है, जिसे देखते हुए डीएमआरसी (DMRC) की ओर से दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली (Delhi) की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मेट्रो के समय में परिवर्तन किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट तक चलेगी ट्रेन..यहाँ बनेंगे नए रेलवे स्टेशन
मेट्रो के समय में हुआ बदलाव
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट कर जानकारी शेयर किया है कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी जिससे चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ ले सकें। वहीं सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके साथ ही सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..CNG किट लगवाने वाले पहले ये खबर पढ़ लीजिए
दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए डीएमआरसी की ओर से यह फैसला लिया गया है। जिससे चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम लोगों को वोटिंग के दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। इसलिए 25 मई को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल में स्टेशनों पर मेट्रो आएगी। वोटिंग के दिन मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।