नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
जैसे – जैसे वीकेंड नजदीक आने लगता है दिल्ली -एनसीआर के लोग घूमने का प्लान करने लग जाते हैं। घूमने के लिए लोगों के दिल और दिमाग में सबसे पहले उत्तराखंड आता है। क्योंकि ये दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं है। और उसमें भी हरिद्वार-ऋषिकेश। क्योंकि ये फुल एडवेंचरस प्लेस है। मैदानी क्षेत्रों का तापमान जहां 40 के पार है, वहीं ऋषिकेश का टेंपरेचर इससे कहीं कम है। पहाड़ और गंगा की ठंडी – ठंडी लहरों के चलते लोगों को यहां आकर काफी सुकून मिलता है। लेकिन इसी ऋषिकेश में प्रशासन द्वारा एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसकी नाफरमानी आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: समर वेकेशन..Noida के करीब कम भीड़ वाले खूबसूरत हिल स्टेशन
अगर आपक वीकेंड पर हरिद्वार-ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले थोड़ा सतर्क हो जाइए। क्योंकि एक गलती की वजह से आपको हजारों रुपयों का जुर्माना भरना पड़ सकता है। क्योंकि वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में लोग नहाने पहुंचते हैं। एक साथ उमड़ रहे क्राउड को देखते हुए प्रशासन ने यहां ऑपरेशन मर्यादा चलाया है, पुलिस के अनुसार जो लोग हुडदंग करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में इस बारे में आप भी डिटेल से जानें।
ये भी पढ़ें: बिहार की ‘महालया’ को बॉलीवुड का टिकट..इस एक्टर के साथ आएंगी नज़र
भीड़ में हुड़दंग करते पाए गए तो होगी कारवाई
जगलों, नदी, नालों और वाहनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर यदि आप मदिरा ग्रहण करते या हुक्का पीते हुए पाए जाते हैं, तो आपके उपर करवाई हो सकती है, इसके अलावा हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूल किया जा सकता है। बताते चलें की पिछले शनिवार को यहां रानीपोखरी थाना पुलिस के द्वारा ‘ऑपरेशन मर्यादा ‘ चलाया गया था। इस टीम ने पुलिस अधिनियम के अनुसार 86 और कई अलग अलग जगहों से 24चालान काटे। इस जुर्माने में लोगों से 24,250 रुपए की कुल वसूली की गई थी। ऐसे में ऋषिकेश जा रहे हैं तो ध्यान में रखें कि ये सब करने से बचें।
ऋषिकेश कैसे पहुंचे ?
आज हम आपको ऋषिकेश पहुंचने के तीनों मार्गों के बारे में बताएंगे
रेल द्वारा: ऋषिकेश इंडिया के सबसे प्रमुख स्थलों के साथ रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा है। आपको यहां जाने के लिए कई ट्रेनें मिल जाएंगी। वहीं ऋषिकेश से मुनि की रेती और स्वर्गाश्रम के लिए टैक्सी और बसें आसानी से मिल जाएंगी।
सड़क मार्ग से: ऋषिकेश के द्वारा उत्तराखंड और भारत के उत्तरी राज्यों के प्रमुख स्थानों के साथ एक अच्छी सड़कों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली आईएसबीटी, कश्मीरी गेट और मेरठ से ऋषिकेश के लिए लग्जरी और सामान्य बसें ईसिली मिल जाती हैं।
हवाईजहाज से: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा ऋषिकेश के पास का हवाई अड्डा है जो 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से ऋषिकेश के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं।
ऋषिकेश जाने का सबसे अच्छा टाइम
ऋषिकेश जाने का सबसे अच्छा टाइम अगस्त से नवंबर के बीच है। ऋषिकेश घूमने का एक और अच्छा समय फरवरी से लेकर मई की शुरुआत तक है। मार्च के पहले वीक में ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। गर्मियों के समय मई – जून ऋषिकेश जाने का प्लान बनाएं, क्योंकि इस टाइम गर्मी भी काफी पड़ती है, और बच्चों के समर वेकेशन भी हो जाते हैं।