दिल्ली जाना लेकिन अपनी गाड़ी मत ले जाना!

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप ग्रेटर नोएडा या नोएडा में रहते हैं और आज अपनी गाड़ी से घूमने या फिर किसी काम से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा रुकिए। क्योंकि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें: बड़ी ख़बर..UP के इन 5 शहरों में चलने वाली है…

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देखते हुए रविवार को नई दिल्ली क्षेत्र को ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले तमाम वीआईपी और वीवीआईपी की बड़ी संख्या के कारण नई दिल्ली क्षेत्र में निजी वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यहां सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर शाम करीब चार बजे तक पाबंदी रहेगी।

इन रास्तों पर न जाएं

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, अशोक रोड, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति मार्ग आदि क्षेत्र को रेगुलेटेड एरिया माना जाएगा। इस पूरे क्षेत्र में केवल सिविल सर्विस एस्पाइरेंट, स्थानीय निवासी, पहले इजाजत वाले और आपातकालीन वाहनों को ही आवागमन की छूट रहेगी।

वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपने ट्विटर हैंडल से भी लोगों को सूचना देती रहेगी। चालकों को वैसे तो यहां न आने की सलाह दी है, लेकिन अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में नई दिल्ली क्षेत्र में आना है तो उन्हें वैकल्पिक मार्ग बताए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

READ: Delhi jam-Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news