Greater Noida

Greater Noida से फ़रीदाबाद जाने वाले..पहले Traffic Diversion पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR हरियाणा
Spread the love

Greater Noida से फ़रीदाबाद जाने यह खबर जरूर पढ़ लें

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज यानी 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल-फरीदाबाद (Palwal-Faridabad) की सीमा गदपुरी में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) की रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। 1 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जिले की सीमा में सभी प्रकार के भारी और छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली-मथुरा रोड (नेशनल हाइवे नंबर-19) का प्रयोग से बचने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बाईपास रोड केएमसी और केजीपी का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ेंः Supertech के फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर..जल्द शुरू होगा ये प्रोजेक्ट

Pic Social Media

मथुरा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रूट

राजधानी दिल्ली/फरीदाबाद से पलवल, कोसी, मथुरा की ओर जाने वाले वाहन, मुंबई एक्सप्रेसवे के कैली फरीदाबाद कट का उपयोग करते हुए कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से होते हुए पलवल के अटोहा कट जा सकेंगे। इसी प्रकार पलवल, कोसी, मथुरा से दिल्ली/फरीदाबाद जाने वाले वाहन पहले पलवल के अटोहा कट से कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे) का उपयोग करते हुए और मुंबई एक्सप्रेसवे के कैली फरीदाबाद कट पहुंच सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गदपुरी में पीम मोदी आज

वहीं, मोदी आज गदपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पुलिस ने सभा स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सभा स्थल के चारों तरफ पुलिस की तैनाती हो गई है। टेंट, मंच, शामियाना, माइक और लाइटिंग का पूरा कार्य पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंःGreater Noida: मोमोज़ खाने से 15 लोग बीमार..2 बच्चों की हालत गंभीर

पहली बार पलवल आ रहे पीएम

रैली में सुरक्षा के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान भी लगाए गए हैं। जिले में मानव रहित हवाई वाहन उड़ान (ड्रोन आदि) को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधीश हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि गदपुरी टोल प्लाजा के पास पीएम मोदी की जनसभा होगी। एसपी चंद्रमोहन स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पलवल जिले में पहली बार मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

चंदावली-दयालपुर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं

फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्ग केएमपी, केजीपी, वडोदरा एक्सप्रेस-वे का उपयोग करें। वाहन चालक वडोदरा एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने के लिए कैली से जाजरू अंडरपास मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। केएमपी और केजीपी एक्सप्रेस-वे की तरफ जाने के लिए फरीदाबाद बाइपास से चंदावली-दयालपुर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

दिल्ली की तरफ से पलवल की ओर जाने वाले वाहन चालक बदरपुर बॉर्डर से बाइपास मार्ग होते हुए केएमपी तथा केजीपी एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गदपुरी में दोपहर करीब 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।