Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले सावधान, इन रास्तों पर लग रहा है महाजाम!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

Greater Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर लगभग एक लाख किसान आज दिल्ली (Delhi) कूच करेंगे। दिल्ली कूच से पहले किसान महामाया फ्लाईओवर के पास 12 बजे के करीब जुटान करेंगे। दिल्ली (Delhi) कूच के दौरान किसान ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस की कोशिश किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की। ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के आस-पास और डीएनडी (DND), चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) के रास्तों से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida में गाड़ी चलाने वालों के लिए वाकई अच्छी खबर

Pic Social Media

पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब काफीदेर तक यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) कई घंटे बहुत खराब थी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान लागू किया है। ट्रैफिक अधिकारियों ने जानकारी दी कि जरूरत के हिसाब से डायवर्जन प्रभावी किया जाएगा।

आपको बता दें कि किसान मोर्चा (Kisan Morcha) के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे। दोपहर 12 बजे का समय किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के पास एकजुट होने का तय किया है। किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पहुंचेंगे। इस कारण से एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग सकता है। कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की योजना बना सकती है इसलिए दूसरीसड़कों पर भी जाम की स्थिति रहने का अंदेशा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महामाया फ्लाईओवर जहां से किसानों ने आगे दिल्ली कूच करेंगे वहां से कालिंदीकुंज से होकर नोएडा सेक्टर-18 की ओर आने, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने और नोएडा आने के रास्ते जुड़े हुए हैं। इस कारण से ट्रैफिक पूरी तरह से यहां भीड़ होने से प्रभावित हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। आवश्यकता देखते हुए डायवर्जन प्लान प्रभावी किया जाएगा। पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है। कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: रजिस्ट्री के लिए कुछ बड़ा होने वाला है!

ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने पर वाहन सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड से मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज से दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा।

कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहन जो दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए नोएडा की तरफ आते हैं इनको सेक्टर-37, 18 होकर आगे निकाला जाएगा।

दलित प्रेरणा के सामने किसानों के दिल्ली से आने वाले रास्ते भी जाम करने की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के सामने से होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा। यहां से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।

किसानों के नोएडा की ओर दलित प्रेरणा स्थल के सामने पहुंचने पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की तरफ निकाला जाएगा। सेक्टर-37 से होकर सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर की तरफ वाहनों को भेजा जाएगा।

मेट्रो का करें प्रयोग

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने लोगों से अपील की है कि गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली आने-जाने वाले आम जनता कृपया यातायात असुविधा से बचने के लिए यथासंभव मेट्रो का प्रयोग करें। यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली जाने वाले मार्ग पर और सिरसा से परीचौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन पर पूरी तरह से रोक रहेगा। यातायात असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।

यातायात असुविधा की स्थिति में, आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।