जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने वाले खबर जरूर पढ़ें

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित आस-पास बन रहे बड़े प्रोजेक्ट (Project) के पास जमीन, फ्लैट, मकान आदि दिलाने के नाम पर लोगों से लगातार धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने का मामला सामने आया हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नया नोएडा बसाने को लेकर ताजा अपडेट..CM योगी ने दिया निर्देश

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा में ऐसे ही एक मामले में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के पास जमीन दिलाने के नाम पर 4 लोगों से 24 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पीड़ितों ने नोएडा के सेक्टर-63 थाने में 16 आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

आरोपियों ने खुद को बताया था बड़े जमींदार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा सेक्टर-50 में गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) अपने परिवार के साथ रहते हैं। बता दें कि गौरव, गोपेश रोहतगी, यतीश अग्रवाल और शिल्पी अग्रवाल के साथ मिलकर व्यापार करते हैं। गौरव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते साल उन्हें कुछ जमीन खरीदनी थी। इसके बाद उनकी मुलाकात सचिन और रविंद्र शर्मा नामक लोगों से हुई।

100 से 200 बीघा कृषि भूमि दिलवा देंगे

आरोप है कि सचिन और रविंद्र शर्मा ने खुद को जेवर क्षेत्र के बड़े जमींदारों और राजनीतिक (Landlords And Politicians) परिवारों के सदस्य होने का दावा किया। इसके बाद इन लोगों ने अपने अन्य साथियों से उनकी मुलाकात कराई। आरोपियों ने बताया कि उनकी जानकारी में जेवर में निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन है। वह उन्हें 100 से 200 बीघा कृषि भूमि दिलवा देंगे।

करीब 24 करोड़ रुपए का किया भुगतान

पीड़ित गौरव शर्मा ने पुलिस (Police) से शिकायत करते हुए बताया कि जमीन का सौदा तय होने के बाद उन्होंने आरोपियों को करीब 24 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया। आरोपियों ने फर्जी राजस्व दस्तावेज दे दिए। इसके बाद आरोपियों से खरीदी गई भूमि को राजस्व अभिलेखों में नामांतरण की प्रति मांगी तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। शक होने पर उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि ऐसी कोई जमीन अस्तित्व में ही नहीं थी। आरोपियों द्वारा उनसे लिए गए चेक भी फर्जी बैंक खातों में डाले गए थे और नकद राशि निकाली गई थी।

इनके लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर नोएडा सेक्टर-63 (Noida Sector) थाने में आरोपी धीरज, सचिन, रविंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, अकील, शाकिर, विनीत कुमार, मुदस्सिर, ऋषिपाल, आस मोहम्मद, नरेंद्र आदि सहित 16 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।