CM Maan का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा इसी साल पूरा, पंजाब के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब के लोगों के लोगों को बड़ी खुशखबरी दे दी है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Maan) का ड्रीम प्रोजेक्ट हलवारा एयरपोर्ट इस साल पूरा हो सकता है। हलवारा एयरपोर्ट (Halwara Airport) से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार इस साल के आखिरी तक समाप्त हो सकता है, जिसके तहत एयरफोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरे होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन एक्ट में संशोधन Maan सरकार का बड़ा कदम: Harpal Cheema
पी डब्ल्यू डी विभाग (PWD Department) द्वारा काफी देर से हलवारा एयरपोर्ट की साइट पर टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी वे, कार्गो स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पब्लिक हेल्थ से संबंधित निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है। लेकिन एयर फोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में रन वे का निर्माण कार्य बीच में फसा होने के कारण बाकी काम भी आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि अब काफी मशक्कत के बाद मंजूरी मिलने पर एयर फोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और 30 सितंबर तक पूरा करने की बात भी कही जा रही है। जिसकी पुष्टि डी सी साक्षी साहनी द्वारा की गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब विधानसभा द्वारा “द ईस्ट वार अवार्ड्स (संशोधन) बिल, 2024” सर्वसम्मति से पारित
डी सी साक्षी साहनी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन के अंदरुनी हिस्से में निर्माण कार्य शुरू हो गया है और 30 सितंबर तक पूरा करने का विश्वास एयर फोर्स की तरफ से दिलाया गया है। जिसके बाद हलवारा एयरपोर्ट की साइट पर टर्मिनल बिल्डिंग, टैक्सी वे, कार्गो स्टेशन, पावर सब स्टेशन, पब्लिक हेल्थ से संबंधित जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उनकी फिनिशिंग का काम शुरू हो जाएगा। इस डिवेलपमेंट को देखते हुए हलवारा एयरपोर्ट से इसी साल फ्लाइट शुरू होने की संभावना बढ़ गई है, जिसके संकेत पिछले दिनों एयर इंडिया की टीम के सदस्यों द्वारा इस मुद्दे पर लुधियाना के उद्यमियों के साथ मीटिंग करने से मिल चुके हैं।