सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Indian Railway: दिवाली बाद दिल्ली जाने वालों की सुविधा के लिए इस बार 14 नवंबर दिन मंगलवार को भी 82501 तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह आम दिनों में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलती, लेकिन इस बार भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दीवाली छठ के मुसाफिरों को रेलवे का गिफ्ट..34 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
ये भी पढ़ेः Metro News: ब्लू लाइन मेट्रो में बनेंगे 8 नए स्टेशन..देखिए लिस्ट
दिवाली के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (Kashi Vishwanath Express) में तो 20 नवंबर तक स्लीपर के वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) भी नहीं मिल रहे है। गोमती एक्सप्रेस की सेकंड सीटिंग की सभी सीटें फुल हो गई हैं। शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयर कार की वेटिंग 95 हो गई है। ऐसे में रेलवे ने ज्यादा वेटिंग वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का भी फैसला किया है।
रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए चलाएगी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने दिवाली बाद वापसी के लिए लखनऊ से दिल्ली की एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर वैष्णो देवी कटड़ा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।
पूजा स्पेशल में होगी अतिरिक्त बोगियां
भारतीय रेलवे विभाग ने पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) में भी अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। 05023 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल में 12 नवंबर को, 05115 छपरा-आनंद विहार में 15 को, 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर स्पेशल में 16 नवंबर से, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल में 11 नवंबर, 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल में 11 नवंबर से, 09102 गोरखपुर-बड़ोदरा स्पेशल में 15 से और 05071 गोमतीनगर नई दिल्ली स्पेशल में 16 नंवबर को 2 से 3 जनरल बोगियां लगाई जाएंगी। इससे यात्रियो को यात्रा करने में आराम मिलेगा।