Diwali

इस बार Diwali पर नहीं रोशन होंगे गुरुद्वारे..जानिए क्यों?

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

गुरुद्वारों में नहीं मनाई जाएगी Diwali, जानिए क्या है कारण

Diwali: दिवाली के पर्व को लेकर हर तरफ धूम है। लेकिन इस बार दिल्ली (Diwali) के गुरुद्वारे में दिवाली नहीं रोशन होंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निर्णय लिया है कि दिवाली (Diwali) पर गुरुद्वारों (Gurdwara) में दीपमाला नहीं की जाएगी। समिति ने सिखों से अपील की है कि इस बार दिवाली पर वे अपने घरों में भी दीपमाला न करें।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि इस साल बंदी छोड़ दिवस और दिवाली पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी। उन्होंने सिख समुदाय (Sikh Community) से अपने-अपने घरों में भी दीपमाला न करने की अपील की भी की है।

ये भी पढ़ेंः Noida से वृंदावन जाना होगा आसान..इस एक्सप्रेसवे पर फ़र्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

सरदार कालका और सरदार काहलों के अनुसार हर साल 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को नमन करते हैं। इस दौरान सिख समुदाय नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल बंदी छोड़ दिवस और दिवाली का त्योहार इन्हीं दिनों के बीच में पड़ रहा है। इसलिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि गुरुद्वारा समिति के गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी।

उन्होंने सिख समुदाय से 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और अपने-अपने घरों में भी दीपमाला न करने की अपील की है।