Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-63 (Sector-63) में एक आईटी कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। भयकंर गर्मी के कारण से एसी (AC) फटने से आग लगने की बात आ रही सामने। हालांकि आग पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने काबू पा लिया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कटा 55 हज़ार का चालान..पढ़िए क्यों?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-63 के प्लॉट नंबर H-111 पर स्थित आईटी कंपनी में आग लग गई। आग बहुत जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग को खली करवा लिया गया है। आसपास की कंपनियों में आग लगने की खबर से काम करने वाले लोग तुरंत बाहर भागे।
आग लगने का कारण गर्मी की वजह से एसी का फटना बताया जा रहा है। आग की सूचना पर दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस हॉस्पिटल में इलाज़ करवाने वाले ध्यान दें
आपको बता दें कि नोएडा सहित देशभर में एसी से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण से बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। गर्मी से राहत के लिए घरों व ऑफिस में एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है। मगर यही एसी घर या ऑफिस में आग लगने का कारण भी बन रहे हैं।