कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी बोतलबंद पानी के शौकीन हैं तो ये ख़बर जरूर पढ़िए। दिल्ली-NCR की हवा तो खराब है ही। इसके साथ ही खाने के साथ पीने का सामान भी नकली मिलने लगे तो लोग टेंशन में तो आ ही जाएंगे। चंद दिनों पहले नोएडा से नकली घी और मक्खन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। और अब बोतलबंद नकली पानी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बड़ी ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से आ रही है। जहां भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स रेड वीनस डिस्टलरी फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने यहां अवैध तरीके से बोतलबंद पानी तैयार करने का भंडाफोड़ किया है। मौके से करीब 3600 लीटर बोतलबंद पानी बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा वाले, दिल्ली तक बिना जाम दौड़ेगी गाड़ी!
आपको बता दे बोतलबंद ड्रिंकिंग वॉटर की पैकिंग सिग्नेचर ब्रांड के नाम से हो रही थी। फैक्ट्री की लाइसेंस अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा बोतलों पर पैकेजिंग तारीख भी गलत पाई गई।जो पानी पैक हो रहा था, उस पर 16 मई की तारीख लिखी जा रही थी। सबूत के तौर पर पानी की कुछ बोतलों को सील किया गया है जबकि बाकी बोतलों को वहीं सील करते हुए सुरक्षित रख दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Gurugram से आंखें खोल देने वाली ख़बर आई है…
भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार इस कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। ऐसे में ये कैसे भरोसा किया जा सकता है कि कंपनी पानी तैयार करने के सारे मानक को पूरा कर रही थी.और इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर के कोर्ट के सामने पेश की जाएगी.