इस भारतीय दिग्गज प्लेयर को मिलेगी Punjab टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी
Punjab News: पंजाब क्रिकेट टीम (Punjab Cricket Team) के हेड कोच की जिम्मेदारी भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर को मिलने जा रही है। आपको बता दें कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) पंजाब के नए कोच होंगे। बहुत ही जल्द ही इनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी। उनके नाम पर सहमति बन गई है। वे रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि वसीम जाफर को कोचिंग का लंबा अनुभव भी है।
ये भी पढे़ंः Paris Olympic: खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए पेरिस जाना चाहते थे CM मान..केंद्र ने नहीं दी मंजूरी
इससे पहले अगस्त 2022 से इस पद की जिम्मेदारी अविष्कार साल्वी (Avishkar Salvi) के पास थी। जिन्हें भारत का सबसे शिक्षित क्रिकेटर भी माना जाता है। वहीं, अगर पंजाब के रणजी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस पद के लिए 45 लोग दौड़ में थे
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) ने कुछ समय पहले ही नए कोच के लिए प्रयास शुरू किए थे। आपको बता दें कि पंजाब क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए 45 से ज्यादा लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इस दौरान जाफर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट का नाम सबसे आगे चल रहा था। दोनों खिलाड़ियों को कोचिंग का लंबा अनुभव है। सूत्रों के अनुसार वसीम का नाम फाइनल हो चुका है। लेकिन अब पीसीए की तरफ से इस पर मुहर लगनी बाकी है।
ये भी पढे़ंः Punjab यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत को लेकर सांसद कंग ने केंद्र से मांगी मदद
जानिए वसीम जाफर को
आपको बता दें कि वसीम जाफर (Wasim Jaffer) मुंबई से हैं। वे दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। साल 2018 के नवंबर में वे प्रतियोगिता में 11,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
जून 2006 में उन्होंने एंटीगुआ रिक्रिएशन ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 212 से ज्यादा रन बनाए थे। जो कैरेबियाई धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन का रिकार्ड है।
वसीम जाफर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे। वे आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ रहे हैं। इसके अलावा वे कई अन्य राज्यों की टीमों के साथ काम कर चुके हैं।