child actor

कई हिट फिल्में देने के बाद IAS बन गई ये हीरोइन

एंटरटेनमेंट
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

South Cinema Child Actress Become IAS: यूपीएससी सीएसेई को आज भी देश का सबसे मुश्किल प्रतियोगी परीक्षाओं में एक माना जाता है. हर वर्ष, हजारों की संख्या में उम्मीदवार इस कठिन परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन क्वालीफाई बस कुछ ही लोग कर पाते हैं. इस परीक्षा की तैयारी करने में बहुत समय लगता है, घंटों-घंटों तक किताबों को पढ़ना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कैंडिडेट के बारे में बताएंगें, जिन्होनें एंटरटेनमेंट की इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वे IAS बनी. जिनकी बात हम आज कर रहे हैं, इनका नाम IAS HS Keerthana है.

यह भी पढ़ें: 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने वाले KBC प्रतिभागी से मिलिए

मिले हुए सोर्स के मुताबिक मानें तो, अभिनेत्री पहले 5 कोशिशों में नाकामयाब रहीं. लेकिन 6 वीं बार वे सफल रहीं और उन्होंने एग्जाम पास कर लिया. जरा सी भी उम्मीद नहीं खोई और लगातार मेहनत करती रहीं. कीर्तना ने वर्ष 2013 में पहली बार यूपीएससी सीएसेई का एग्जाम दिया था. इसके बाद वे 2020 में जाकर सफल हुईं थीं. इस IAS अधिकारी ने कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की थी.

Pic: Social Media

ढेरों मूवी में काम करने के बाद भी Keerthana को लगातार ऑफर मिलते रहे, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने चकाचौंध की दुनिया से खुद को दूर रखा. बाल कलाकार जब बड़ी हुईं तो एक्ट्रेस बनने की जगह उन्होंने IAS बनने का सपना देखा, जिसे पूरा भी किया.

Keerthana एक बाल कलाकार थीं जो गंगा-यमुना, कर्पूरदा गोम्बे, मुदिना आलिया, उपेन्द्र, ए, कनूर हेग्गादती,ओ मल्लिगे, सर्कल इंस्पेक्टर, लेडी कमिश्नर, जननी, चिगुरु और भी कई धारावाहिकों में दिखाई दे चुकी हैं.

READ: khabrimedia- Top news-Latest Bollywood news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-