यह चुनाव देश को बचाने के लिए है- CM भगवंत मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए चुनाव प्रचार में लगे हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर जुबानी हमला बोला है। हरियाणा (Haryana) के कैथल में एक सार्वजनिक सभा के दौरान सीएम मान ने बीजेपी को घेरा। मान ने कहा कि ये देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहते हैं। संविधान को बदलने के लिए 400 सीटें देने की बात कह रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Punjab के CM भगवंत मान का BJP पर हमला..बोले पार्टी पर तानाशाही-अहंकार हावी

Pic Social Media

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव केवल एक आम चुनाव नहीं है, बल्कि देश को बचाने के लिए चुनाव है। लोकतंत्र के माध्यम से चुने हुए लोगों को चुनना होगा, जो जनता की जरूरतों के हिसाब से काम करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab में बीजेपी को बड़ा झटका..पूर्व विधायक AAP पार्टी में शामिल

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि हमारा देश एक खतरनाक मोड़ पर खड़ा है, यह उसे बचाने का चुनाव हो रहा है। सीएम ने आगे कहा कि देश एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां से या तो तानाशाही की ओर जाएगा या फिर लोकतंत्र के माध्यम से चुने हुए लोग आप की इच्छा के मुताबिक काम करेंगे। आप की इच्छा के अनुसार कानून बनेंगे, या तो संविधान को खत्म करने वाली पार्टी के हाथ में देश आ जायेगा।