Delhi Traffic Police Advisory: गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस बीच गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली की कई सड़कों पर सुबह के समय ट्रैफिक (Traffic) प्रभावित होगा। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल (Parade Rehearsal) के कारण 4 दिनों के लिए मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात प्रतिबंध पर एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते है कि इसमें क्या निर्देश दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा-Greater Noida से सीधा कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..शॉर्टकट रास्ता देख लीजिए
दिल्ली में 4 दिन तक कई मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस बारे में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास के मद्देनजर सोमवार को 4 दिनों के लिए मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात प्रतिबंध को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।
जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कर्तव्य पथ पर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास में टुकड़ियां और झांकियां विजय चौक से इंडिया गेट तक जाएंगी।
इन मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Advisory) के मुताबिक कर्तव्य पथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए कर्तव्य पथ-रफी मार्ग चौराहा, कर्तव्य पथ-जनपथ चौराहा, कर्तव्य पथ- मानसिंह रोड चौराहा और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
जानिए क्या होगी टाइमिंग?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक उक्त मार्गों यातायात प्रतिबंधित रहेगा। परामर्श के मुताबिक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर भी यातायात बंद रहेगा।
डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मार्ग बंद होने की वजह से यातायात (Transportation) परिवर्तित किया जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप इन सड़कों पर भीड़-भाड़ होने की संभावना है और मोटर चालकों से यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।
इन रास्तों को अपनाएं
एडवाइजरी (Advisory) में बताया गया कि विनय मार्ग, शांति पथ आने वाले मोटर चालक, जिन्हें नई दिल्ली और उससे आगे जाना है, उन्हें सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल गोल चक्कर- बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली व नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस असुविधा से बचने के लिए लोगों से अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने का भी अनुरोध किया जाता है।