समर वेकेशन..Noida के करीब कम भीड़ वाले खूबसूरत हिल स्टेशन

बिजनेस
Spread the love

Jyoti Shinde, Editor, khabrimedia

स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पैरेंट्स के सामने सबसे बड़ी समस्या बेस्ट डेस्टिनेशन चुनने की होती है। लेकिन हम अक्सर देखते हैं कि इन दिनों लोग नैनीताल, मसूरी और शिमला जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इन वजहों से यहां भीड़ होनी शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Noida में इन जगहों पर मिलेगा Best Street Food..जरूर करें TRY

सौ. सोशल मीडिया

लेकिन आज हम आपको कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम शोर-शराबा होता है और ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती.ये हिल स्टेशन शांत वातावरण में स्थित हैं और यहां बेहद सीमित सैलानी ही पहुंचते हैं. जिस वजह से पर्यटक इन जगहों को अच्छी तरह से देख पाते हैं और यहां होटल और रिसॉर्ट मिलने में परेशानी भी नहीं होती.

सौ. सोशल मीडिया

नौकुचियाताल, कौसानी और गुशैनी

नोएडा के पास स्थित ये हिल स्टेशन नौकुचियाताल, कौसानी और गुशैनी हैं. आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं. नौकुचियाताल की दूरी नोएडा से करीब 311 किलोमीटर है. यह खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल से 26 किलोमीटर और भीमताल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. समुद्र तल से इस हिल स्टेशन की ऊंचाई 1220 मीटर है.इस गहरी एवं साफ झील में कुल नौ कोने हैं. झील की लम्बाई 983 मीटर, चौडाई 693 मीटर तथा गहराई 40.3 मीटर है. यह झील एक आकर्षक घाटी में स्थित है, यहं का मुख्य आकर्षण मछली पकडना एवं विभिन्न प्रकार के पक्षियों को निहारना है . आप यहां वोटिंग कर सकते हैं एवं झील के किनारे आराम से घूम सकते हैं और यहां की खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: परथला फ्लाईओवर तैयार..तस्वीरें तो देख लीजिए

सौ. सोशल मीडिया

लैंसडाउन

नोएडा से मात्र 250 किमी दूर हिल स्टेशन लैंसडाउन जहां आप कुल 6 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। लैंसडाउन ‘गढ़वाल राइफल्स का घर’ है, हाइट पर पहुंचने के बाद आपको बड़ा ही सुकून मिलेगा और मई के महीने में जो ठंडक का एहसास आपको यहां मिलेगा वो शायद किसी और स्टेशन पर दिखे। देवदार के घने जंगलों के बीच पड़ता ये हिल स्टेशन यकीनन आपको पसंद आएगा।

सौ. सोशल मीडिया

मोरनी हिल्स

हरियाणा में स्थित मोरनी हिल्स न केवल नोएडा के लोगों के लोगों के लिए बल्कि दिल्ली गुरुग्राम के लोगों के लिए भी काफी पास है। यहां आप एक से दो दिन में घूमकर वापस घर लौट सकते हैं। नोएडा से मोरनी हिल्स आप साढ़े पांच घंटे में पहुंच जाएंगे।

सौ. सोशल मीडिया

परवाणू हिल स्टेशन

शिवालिक रेंज और पाइन के जंगलों से घिरा ये हिल स्टेशन भी लोगों से छिपा हुआ है। हिमाचल में स्थित इस जगह की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। मई के महीने में घूमने के लिए आपको ये जगह भी बढ़िया लगेगी। नोएडा से आपको इस जगह तक 6 घंटे लगेंगे। इस जगह की दूरी 292 किमी है, घूमने के लिए यहां भी काफी कुछ मौजूद है। गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां अपने बच्चों के साथ आ सकते हैं।

सौ. सोशल मीडिया

धनौल्टी

मसूरी से धनौल्टी काफी पास पड़ता है और आप नोएडा से हैं तो यहां के लिए आपको 6 घंटे का समय लगने वाला है। 287 किमी दूर सी जगह पर आप कई एडवेंचर कर सकते हैं, कैंपिंग माउंटेन क्लाइम्बिंग और न जाने कितनी रोमांचक चीजों के लिए ये जगह फेमस है। धनौल्टी भी और कई हिल स्टेशनों को टक्कर दे देता है और ऑफबीट के नाम पर तो ये जगह बढ़िया है।

सौ. सोशल मीडिया

तोश घाटी

कसोल के करीब स्थित तोश घाटी हाल ही में यंग ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। पहाड़ियों से घिरे इस गांव से हिमालय और पार्वती घाटी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। फेमस पार्वती ट्रैक यही से शुरू होता है, तो अगर आप लंबे ट्रैक की तलाश में हैं, जहां कैंपिंग ऑप्शन भी दिया जाता है, तो इस गर्मी में तोश घाटी जा सकते हैं। साथ ही यहां के कैफे भी मैक्लॉडगंज की तरह काफी फेमस है। नोएडा से तोश घाटी की दूरी 571 किमी, जहां आप लगभग 13 घंटे 40 मिनट की ड्राइव लगभग करके पहुंच सकते हैं।

सौ. सोशल मीडिया

मैक्लॉडगंज

मैक्लॉडगंज अपने शानदार कैफे के लिए जाना जाता है, साथ ही यहां का प्रसिद्ध त्रिउंड ट्रैक, किसी एडवेंचर से कम नहीं है। चूंकि यह एक बहुत छोटा शहर है, इसलिए आप यहां के लगभग हर कैफे या मठ तक पैदल जा सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग करते हुए बीच में पड़ने वाले कैफे में गर्म-गर्म चाय का मजा जरूर लें। नोएडा से मैक्लॉडगंज की दूरी 510 किमी है, जहां आप 10 घंटे 40 मिनट की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

सौ. सोशल मीडिया

धरमकोट – Dharamkot

ये सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है, जहां की खूबसूरती आपने पहले शायद ही कभी देखी होगी। ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शांति से घूमना पसंद करते हैं। मैकलोडगंज से एक छोटी रिक्शा की सवारी करके इस स्थान तक पहुंचा जा सकता है। यहां आपको छोटे-छोटे घर, सरसों के खेत देखने को मिल जाएंगे।

READ:hill-stations-near-noida-know-where-to-in-summers-from-noida-list-of-hill-stations-and-distance-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,