Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।ग्रेटर नोएडा रोडवेज बसों को अब सीएनजी (CNG) भरवाने के लिए नोएडा जाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि अंतरराज्यीय बस अड्डे पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन (CNG Filling Station) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग के अनुसार फिलिंग स्टेशन का निर्माण अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर इसे रोडवेज को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा से सीधे कनेक्ट होगा फरीदाबाद..मार्च तक बनकर तैयार होगा ये पुल
अभी तक ग्रेनो डिपो (Greno Depot) की उस रूट की बसें जिनके रास्ते में नोएडा नहीं आता है, उनको भी सीएनजी फिलिंग के लिए पहले नोएडा का चक्कर लगाना ही होता है। उसके बाद वह लौटकर ग्रेटर नोएडा आकर अपने गंतव्य की तरफ जाताी हैं। बुलंदशहर, मुरादाबाद, बदायूं, चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, संभल, हपुड़, कोटद्वार आदि रूट की बसों को फिलिंग के लिए उल्टे नोएडा जाना होता था। इससे समय और सीएनजी दोनों की ही खपत ज्यादा होती है। डिपो में 153 बसें हैं। 304 ड्राइवर हैं और करीब 274 परिचालक हैं।
दो फिलिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) ने बस अड्डे पर सीएनजी के दो पंप लगाने की मंजूरी ग्रेटर नोएडा डिपो को दी थी। अब डिपो परिसर में फिलिंग स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा डिपो में रोडवेज की बसों के लिए सीएनजी फिलिंग स्टेशन बन जाने से बसों की दूरी तक जाने की क्षमता और भी ज्यादा हो जाएगी। नोएडा से बसों में सीएनजी भरवाने पर बसें 400 किलोमीटर तक जाती हैं। ग्रेटर नोएडा में सीएनजी भरवाने पर 480 किलोमीटर तक बसें जाएंगी।
अनिल कुमार शर्मा, कार्यवाहक, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाए जाने का काम डिपो परिसर में चल रहा है। निजी एजेंसी इस काम को अप्रैल तक समाप्त करने का दावा कर रही है। इसके बाद यात्रियों को भी सुविधा हो जाएगी।