16 जून को मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव..वजह जान लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC ने घोषणा की है कि 16 जून हो होने वाली संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के देखते हुए फेज-3 सेक्शन्स पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं (Metro Train Services) रविवार सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएंगी। इसकी जानकारी DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (Corporate Communication) अनुज दयाल ने जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर को लेकर हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social media

अनुज दयाल ने बताया कि तीसरे चरण के सेक्शन्स पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जो आमतौर पर रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होती हैं उन्हें 16 जून को सुबह 6 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की जा रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज-3 सेक्शन में दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क से शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन और ढांसा बस स्टैण्ड से द्वारका के बीच मेट्रो चलती है।
दयाल ने बताया कि अन्य सेक्शन्स पर मेट्रो सेवाएं सुबह छह बजे से अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी।

ये भी पढ़ेंः स्विट्ज़रलैंड की तर्ज़ पर डेवलप होगा ज़ेवर एयरपोर्ट..इन पदों पार निकली है Vacancy

उधर NCRTC ने कहा कि 16 जून को होने वाली UPSC परीक्षा को देखते हुए नमो भारत ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। NCRTC ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के आसपास स्थित केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के स्थान पर सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।

वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें (Namo Bharat Train) साहिबाबाद से गाजियाबाद के मोदी नगर उत्तर तक RRTS कॉरिडोर पर चक्कर लगाती हैं। नमो भारत के परिचालन खंड के आसपास कई शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।