PM मोदी के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड सितारों का मेला..ये देखिए लिस्ट

TOP स्टोरी Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

PM Modi Oath Ceremony: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से जुड़े लोगों की उपस्थिति रही तो, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से भी नाता रखने वाले कई लोगों ने शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood superstar Shahrukh Khan) भी शामिल हुए। उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी पहुंचीं। पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), राजकुमार हिरानी, रजनीकांत, अनुपम खेर, अनिल कपूर और कंगना रनौत सहित तमाम हस्तियों हिस्सा लिए। आइए जानते हैं कि कौन कौन स्टार्स इस खास पल के साक्षी बने हैं।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 50,000 नई नौकरियां दी जाएगी: CM नायब सैनी

Pic Social Media

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार देश की सत्ता संभाल लिए हैं। इनसे पहले सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन बार लगातार प्रधानमंत्री बने थे।

शाहरुख और अक्षय भी मौजूद

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, और राष्ट्रपति भवन से शाहरुख खान और अक्षय कुमार की तस्वीर। दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि अक्षय को भारत की नागरिकता मिल गई है। उन्होंने इस बार वोट भी डाला। इससे पहले उनके पास कनाडा की नागरिकता थी।

रवीना टंडन ने भी की शिरकत

शपथ ग्रहण समारोह में साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए रवीना टंडन ट्रेडिशनल लुक में समारोह में शामिल हुईं।

रजनीकांत भी पहुंचे

सबके चहेते ‘थलाइवा’ रजनीकांत भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

कंगना रनौत और अनुपम खेर

शपथ ग्रहण समारोह में मंडी से सांसद कंगना और उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी इस समारोह में शामिल हुए।

विक्रांत मैसी और राजकुमार हिरानी

शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर विक्रांत मैसी और फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भी पहुंचे।