Noida News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है। लोगों के घरों में लगे एसी कूलर बेअसर साबित हो रहे हैं। इसी भयंकर गर्मी के बीच लाइट न होने से लोगों का हाल बेहाल हो जा रहा है। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसाइटी (Pratik Loreal Society) में 1500 फ्लैट हैं, जहां लगभग 6000 लोग रहते हैं। इस सोसाइटी में चार दिन पहले ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण से लाइट गायब है, पूरी सोसाइटी डीजी के भरोसे चल रही है। डीजी भी गर्म होकर लाल हो गया है। सोसाइटी वासियों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं, उनकी मांगों को कोई नहीं सुन रहा है। लाइट न होने के कारण सोसाइटी में बुजुर्ग और बच्चे बहुत परेशान हैं। लिफ्ट अटकी हुई है और मेडिकल ट्रीटमेंट (Medical Treatment) वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रेनो वेस्ट में वेदांतम सोसाइटी सहित कई सोसाइटी के लोग लाइट कटने से परेशान हैं।
ये भी पढे़ंः Amrapali Empire में AOA दादा की दादाग़िरी का वीडियो देखिए
दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) समेत आस पास के इलाकों में भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। इसी गर्मी में सोसाइटी, सेक्टर और गांव में लाइट कट की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नोएडा में लगातार लाइट ट्रिपिंग (Light Tripping) के कारण से लोग परेशान हैं साथ ही कुछ सोसाइटी ऐसी भी हैं, जहां ट्रांसफार्मर में फाल्ट के कारण उन्हें डीजी के सहारे दिन और रात काटने पड़ रहे हैं। नोएडा सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसाइटी में बीते चार दिन से निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें ट्रांसफार्मर में कोई बड़ा फाल्ट है, जिसको अभी तक सही नही किया गया है।
सोसाइटी में रहते हैं 6000 से ज्यादा लोग
बिजली की समस्या को लेकर जब सोसाइटी निवासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते चार दिन से सोसाइटी निवासियों के बुरे हाल हैं। पूरी सोसाइटी जनरेटर के भरोसे चल रही है। सभी सोसाइटी वासियों सहित बच्चों और मेडिकल ट्रीटमेंट वालों को बहुत समस्या हो रही है। जनरेटर के लिए हम रूल्स के मुताबिक ज्यादा डीजल स्टोर नहीं कर सकते हैं, वो भी एक बड़ी परेशानी है। जनरेटर चलते-चलते लाल हुए पड़े हैं। आग लगने जैसी स्थिति बन जाती है। उन्हें ठंडा करने के लिए बड़े-बड़े कई कूलर लगाए गए हैं। सोसाइटी में लगभग 1500 फ्लैट में करीब 6000 लोग रह रहे हैं। फिलहाल सोसाइटी निवासी इस भीषण गर्मी में राम भरोसे ही जी रह रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में पूड़ी-सब्जी बेचने वाला निकला क़रोड़पति.. पढ़िए पूरी ख़बर
घरों से बाहर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं निवासी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एकोविलेज 01, पंचशील 2 (Panchsheel 2), और वेदांतम सोसाइटी (Vedantam Society) के हाल भी कुछ ऐसे ही हैं। वेदांतम सोसाइटी में 500 से ऊपर फ्लैट हैं और यहां 2000 से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां के निवासियों ने बताया कि बीते दो दिन से लाइट कटी हुई है। जिसकी वजह से निवासियों का जीना दुश्वार हो रहा है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मिले, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। एक डीजी के सहारे पूरी सोसाइटी हैं। रात में सभी सोसाइटी निवासी अपने अपने घरों से बाहर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।