Greater Noida: लुंगी-नाइटी पर लगा ‘ग्रहण’ हट गया

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा के हिमसागर नामक सोसाइटी (Himsagar aPARTMENT) में लुंगी-नाइटी ना पहनने को लेकर छिड़ा घमासान अब थम गया है। ख़बर के मुताबिक AOA ने सार्वजनिक रूप से लुंगी और नाइटी में न घूमने पर अपना चार दिन पुराना फरमान अब वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें: Weather Update:भीषण गर्मी से परेशान..मॉनसून होने वाला है मेहरबान!

क्या है पूरा मामला ?

हिमसागर सोसाइटी ने 10 जून को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें अपील किया गया था कि पुरुष लुंगी पहन के और महिलाएं नाइटी पहन कर सोसाइटी में कृपया सार्वजनिक रूप से न घूमें। इस सोसाइटी के आरबीडब्ल्यू अध्यक्ष पीके कालरा का ये कहना था कि बीते दिनों से काफी ज्यादा शिकायत आ रही थी कि घर के अंदर पहने जाने वाले कपड़ों को लोग सोसाइटी के बाहर पहन कर घूम रहे हैं। जिससे कि सोसाइटी का माहौल बिगड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR अच्छी ख़बर..अब यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने की टेंशन नहीं!

PIC-Social Media

पीके कालरा ने आगे ये भी बताया कि निवासियों से अनुरोध किया गया कि सोसाइटी के वातावरण को ध्यान में रखें संबंधित निर्देशों का पालन भी करें। किसी के उपर भी इस आदेश को जबरदस्ती या जबरन नहीं सौंपा गया था। वहीं सोशल मीडिया पर आरबीडब्ल्यूएल का नोटिस काफी ज्यादा प्रचलित होने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी। आखिरकार सोसाइटी को चार दिन बाद ये निर्देश वापस लेना पड़ ही गया।

एओए ने दावा किया कि नाइटी और लुंगी पहनने पर रोक महिलाओं की शिकायतों के बाद ही लगाई गई थी। वहीं सोसाइटी के लोगों को कोई ऐतराज भी नहीं है। बाहर के लोग ही इस बात का पहाड़ बना रहे हैं, जबकि सोसाइटी के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है।

एओए अध्यक्ष सीके कालरा ने बताया कि कुछ महिलाओं ने शिकयत की थी,जिसका संज्ञान लेते हुए एओए ने एक अनुरोध पत्र चस्पा किया था। सोसाइटी के किसी भी व्यक्ति ने कोई अपत्ति  नहीं जताई। बाहरी लोगों ने पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर के हंगामा हो गया। हम अपनी गलती मानते हैं की लुंगी और नाइटी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। किसी भी तरह का विरोधाभास न हो,इसके चलते बोर्ड पर चस्पा किए गए नोटिस को हटा दिया गया।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-