देश के बड़े मीडिया नेटवर्क्स(Zee Media) में बड़े विकेट पतन का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बतौर सीईओ अपनी जिमेदारी निभा में रहे अभय ओझा के बाद जाने-माने चुनाव विश्लेषक और वरिष्ठ टीवी पत्रकार प्रदीप भंडारी ने ‘जी मीडिया नेटवर्क्स’ (Zee Media Networks) ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। प्रदीप भंडारी दो महीने पहले ही बतौर Consulting Editor, ज़ी मीडिया का हिस्सा बने थे। प्रदीप भंडारी ‘जी न्यूज’ (Zee News) पर 3 प्राइम टाइम शोज़ जिसमें शाम पांच बजे ‘ताल ठोक के’, रात आठ बजे ‘आपका सवाल’ और रात दस बजे ‘24 की सरकार’ होस्ट कर रहे थे।
इंडिपेंडेंट ग्लोबल ऑनग्राउंड पब्लिक ओपिनियन टेक्नोलॉजी कंपनी ‘जन की बात’ (Jan ki Baat) के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर प्रदीप भंडारी इससे पहले ‘आईटीवी’ (iTV) नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (नेशनल) में बतौर न्यूज डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
अपने करियर में 25 से अधिक भारतीय चुनावों की सटीक भविष्यवाणी करने के साथ-साथ प्रदीप भंडारी ‘इंडिया न्यूज’ पर प्राइम टाइम शो ‘जनता का मुकदमा’ होस्ट कर चुके हैं। प्रदीप भंडारी पूर्व में ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने से लेकर बंगाल में हुई हिंसा से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों को प्रमुखता से कवर कर चुके हैं।
उन्होंने चुनाव को लेकर एक किताब ‘मोदी विजयगाथा’ (Modi Vijayagatha) 2019 भी लिखी है। कुछ महीनों पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी इस किताब की प्रति भेंट भी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप भंडारी जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।
ख़बरीमीडिया की ओर से प्रदीप भंडारी को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।