Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में पारा 45 डिग्री क्या गया..सोसायटी के रेजिडेंट्स का हाल बेहाल होना शुरू हो गया। ये हाल हुआ है बिल्डर की वजह से। ज्यादातर सोसायटी में रात-रात भर बिजली गायब रह रही है। तस्वीरें ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी महागुन मायवुड्स(Mahagun Mywoods) की है। सोसायटी के निवासियों के मुताबिक कल देर रात से ही सोसायटी में बिजली नदारद रही। रेजिडेंट्स का आरोप है कि वो मेंटनेंस तो पूरा देते हैं लेकिन बिल्डर ने पावर लोड की व्यवस्था उस हिसाब से नहीं की है जितनी की होनी चाहिए। वो भी तब जब यहां 4500-5 हजार के बीच फ्लैट हैं जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।
ये भी पढ़ें: पंचशील हाइनिश में बिल्डर के खिलाफ़ हल्लाबोल का वीडियो देखिए
लाइट नहीं होने की वजह से रेजिडेंट्स का बुरा हाल हो गया। वो बिल्डर की नाफरमानियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। गर्मी की वजह से बच्चों-बुजुर्गों का बुरा हाल था ..मरीजों का तो पूछिए ही मत..
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा..गर्मी को लेकर IMD ने खतरनाक अलर्ट जारी किया
सोसायटी के लोगों ने जब मेंटनेंस में बात की तो वो पावर कट होने का ठीकर NPCL पर फोड़ने लगे। जबकि NPCL ने अपनी सफाई में साफ कह दिया कि फॉल्डर उनकी तरफ से नहीं बल्कि बिल्डर की तरफ से है।