The path for investors will be easy in Rajasthan, Bhajanlal government is making plans...

Rajasthan में निवेशकों की राह होगी आसान, Bhajanlal सरकार बना रही प्लान…   

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान में होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) से पहले राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) निवेशकों को बड़ा तोहफा देगी। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) से 21 पॉलिसी (21 Policy) लागू करने जा रहे है। इनमें कई पॉलिसी पहली बार आएंगी, तो कुछ नए सिरे से तैयार की जा रही हैं। 

PIC Socail Media

हालांकि, पहले उद्योग विभाग (Industry Department) से जुड़ी सात पॉलिसी पर ही काम चल रहा था, लेकिन अब दूसरे विभागों की 14 अन्य पॉलिसी पर भी काम चल रहा है। इनके अलावा चार अन्य पॉलिसी भी हैं, जो भी समिट से पहले आ सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः MP News: 20 साल पुराना विवाद खत्म, MP-राजस्थान के बीच जल विवाद का निकला हल

बता दें कि पॉलिसी में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे, जिससे छोटे-बड़े निवेशक आसानी से राजस्थान में उद्योग स्थापित कर सकें। समिट से पहले देश और विदेश में हो रहे रोड शो में इन नीतियों में दी जाने वाली छूट, लाभ के बारे में प्रजेंटेशन (Presentation) देना शुरू कर दिया है।

PIC Social Media

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। यह आयोजन 9 से 11 दिसंबर चल चलेगा। इस समिट के तहत दिल्ली में 30 सितंबर (30 September) और 1 अक्टूबर (1 October) को निवेशकों व राजदूतों के साथ मीटिंग होनी है। 30 सितंबर को एक पांच सितारा होटल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की अध्यक्षता में चर्चा की जाएगी। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) भी साथ होंगे।