Tank Ram Verma

स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य प्रेम, एकता और अखंडता: Tank Ram Verma

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी सौहार्द, एकता और अखंडता को बढ़ावा देना स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य : Tank Ram Verma

स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री Tank Ram Verma

4 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, कलेक्टर – एसपी ने भी लगाई दौड़

Chhattisgarh News: छत्तसीगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज सुबह बलौदाबाजार (Balodabazar) जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा (Tank Ram Verma) ने कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी सौहार्द और एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देना इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर उन्होंने दौड़ लगाकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद तिरंगा फहराने स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावना का सम्मान करने, देश के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई।

ये भी पढे़ंः Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी ख़बर..सिंचाई व्यवस्था पर CM Sai का फोकस

स्वतंत्रता दौड़ में पंडित चक्रपाणि, गरूकुल, शाश्वत और पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 4 सौ से भी ज्यादा स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण, अधिकारी-कर्मचारी दौड़ में शामिल हुए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ये भी पढ़ेंः Haryana को CM Nayab सैनी का तोहफा..हर घर-हर गृहिणी योजना का पोर्टल लांच

छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए मंत्री वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी लगभग 2 किलोमीटर दौड़ पूरी की। इस दौरान विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सभी छात्रों को निः शुल्क तिरंगा झंडा एवं वृक्षारोपण हेतु पेड़ का भी वितरण किया गया।