Lonavala Accident

लोनावला हादसे ने छीन ली अंसारी परिवार की खुशियां ..शादी में शिरकत करने आई थी फ़ैमिली

Trending महाराष्ट्र
Spread the love

Lonavala Accident: महाराष्‍ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में जान गवाने वाले लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से आए थे। अंसारी परिवार पुणे में रहने वाले रिश्‍तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। इस बीच सबका प्‍लान लोनावला घूमने का बन गया। लोनावाला (Lonavala) में वर्षा विहार (Varsha Vihar) का आनंद लेना एक परिवार को बहुत महंगा पड़ गया है। 17-18 लोगों का एक परिवार लोनवाला के पहाड़ों स्थित झरने में बैठ कर आनंद ले रहा था, तभी अचानक भूशी बांध क्षेत्र में झरने का जलस्‍तर बढ़ने के कारण से परिवार के दस सदस्‍य पानी में बह गए। वहीं 5 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन एक महिला और उसके 4 छोटे बच्‍चे पानी के साथ ही बह गए।

ये भी पढ़ेंः Kedarnath का ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा होगा!

रेस्‍क्‍यू टीम को तीन लोगों के शव मिले हैं बाकी दो लोगों के शव भी सोमवार को मिले। हादसे के बाद अंसारी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे का शिकार लोगों की पहचान नूर शाहिस्ता अंसारी (35), अमीना आदिल अंसारी (13), मारिया अंसारी (7), हुमेदा अंसारी (6) और अदनान अंसारी (4) के रूप में हुई है। सभाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) के शव की खोज सोमवार को हो गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि सैयदनगर के एक परिवार के 17 सदस्‍य पुणे के हडपसर इलाके में बारिश के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोनावाला के पास एक टूरिस्‍ट प्‍लेस (Tourist Place) पर जाने के लिए एक प्राइवेट बस किराये पर लिए थे। रविवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अचानक झरने का जलस्‍तर बढ़ने लगा जिससे 10 लोग बह गए। एक लड़की को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया और 4 अन्‍य लोग भागने में सफल रहे। बाढ़ में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ेंःलोनावाला में मौत का सैलाब..एक-एक कर बह गया पूरा परिवार

25 जून को घर में थी शादी और अब…..

आपको बता दें कि इससे 4 दिन पहले इस परिवार में शादी का माहौल था। खुशी के माहौल के बाद अंसारी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौलाना सलमान अंसारी सैयदनगर लेन नंबर 21 में रहते हैं। उनके बगल में उनके जीजा तारिक अंसारी भी रहते हैं। मौलाना अंसारी के बहनोई तारिक अंसारी और गुलजार अंसारी की 25 जून तारीख को शादी हुई। शादी सैयदनगर में हुई। शादी के लिए उनके रिश्तेदार घर आए हुए थे। मौलाना अंसारी की दोनों बेटियां और भाभी नूर शाहिस्ता अंसारी समेत कई लोग लोनावला के भूशी बांध गए थे। मजार अंसारी ने कहा कि उनकी बहन गुलजार अंसारी की शादी तारिक अंसारी से हुई। शादी में आगरा से कुछ रिश्तेदार आए थे। इस दौरान पुणे का लोनावला जो एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसलिए रिश्तेदारों ने लोनावला जाने की इच्छा जताई। इसलिए अंसारी परिवार सुबह लोनावला घूमने निकला था।