द. अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शमी और किशन बाहर

Trending क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Team India: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां पहले वनडे में भारत ने मेजबान द. अफ्रीका (Africa) को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। और टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशान किशन और दीपक चाहर (Deepak Chahar) सीरीज से बाहर हो गए है।

ये भी पढ़ेः BCCI ने 7 गेंदबाजों की बॉलिंग पर लगाई रोक, ये स्टार खिलाड़ी भी शामिल

Pic Social Media

बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर अपडेट देते हुए बताया है कि ईशान किशन (Ishaan Kishan) निजी कारणों के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ईशान किशन की रिप्लेसमेंट के तौर पर केएस भरत की टीम में एंट्री हुई है।

वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने पारिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण यह फैसला लिया है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी शनिवार (16 दिसंबर) को दी। बोर्ड ने बताया कि दीपक की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम के साथ जोड़ा गया है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी के बारे में बीसीसीआई ने बताया कि उनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी। शमी की फिटनेस को बीसीसीआई मेडिकल टीम ने मंजूरी नहीं दी है और वह दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बोर्ड ने शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

टीम इंडिया की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्धकृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।