सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Confirmed Tickets In Indian Railways: ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) देने की तैयारी कर रहा है। आपको यह जानकारी और खुश कर देगी कि इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भारतीय रेलवे ने समय सीमा तय कर दी है। इस समय सीमा के बाद ट्रेनों (Trains) से सफर करने वाले यात्री अपनी-अपनी सीटों में बैठकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा I-N-D-I-A गठबंधन ?
ये भी पढ़ेः पराली को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार किसानों को बाँटे एकल कृषि यंत्र
वर्तमान समय में लगभग 800 करोड़ यात्री (Passenger) सालाना ट्रेनों से सफर कर रहे हैं। इनके लिए मेल पैसेंजर, सबअर्बन और पैसेंजर को मिलाकर 10748 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। बता दें कि लगभग 800 करोड़ यात्रियों में सभी को कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) नहीं मिल पाता है। इनमें से कई लोगों को वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) में यात्रा करना पड़ता है। जो काफी असुविधाजनक होता है। भारतीय रेलवे की योजना 2027 तक सभी को कंफर्म टिकट देने की बात कही है। इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है।
भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की योजना प्रति वर्ष 1000 करोड़ यात्रियों को सफर कराना है। इसके लिए 3000 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिससे सभी को कंफर्म टिकट दिया जा सके। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि ट्रैकों की क्षमता बढ़ाने से लेकर ट्रेन बढ़ाने की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है। रेलवे का लक्ष्य सभी को सुविधाजनक सफर कराना है।
7 माह में 390 करोड़ यात्रियों ने किया सफर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से अक्टूबर (April to October) के बीच सभी ट्रेनों में कुल 390.20 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। इनमें ज्यादातर संख्या स्लीपर और जनरल क्लास के यात्रियों की रही। बिना एसी में 372 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। यह ट्रेनों में सफर करने वाले कुल यात्रियों का 95.3 फीसदी है। कुल यात्रियों में एसी क्लास में 18.2 करोड़ ने यात्रा की है।