Public Holiday

हो गई मौज..13-16 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज, बैंक सब बंद

Trending बिजनेस
Spread the love

सितंबर के महीने में बच्चों से लेकर बड़ों तक की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

Public Holiday: सितंबर के महीने में बच्चों से लेकर बड़ों तक की बल्ले-बल्ले होने वाली है। सितंबर (September) महीने में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों का महीना है। सितंबर के पहले सप्ताह के अंत में हम इस महीने की छुट्टियों (Holidays) की सूची पर नजर डालते हैं, जिसमें राष्ट्रव्यापी छुट्टियां और रामदेव जयंती (Ramdev Jayanti) जैसे राज्य-स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं। इस महीने कम त्योहार होने के बावजूद भी आपको लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है, जिसके चलते बैंक (Bank) और स्कूल बंद (School Closed) रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UPI Account: अब बिना अकाउंट के भी चलेगा आपका UPI..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ईद-ए-मिलाद मुसलमानों (Eid-e-Milad Muslims) के लिए एक अनमोल त्यौहार है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक गजटेड अवकाश है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार को बहुत खुशी के साथ मनाते हैं। 2024 में ईद-ए-मिलाद (मौलिद अल-नबी) की तारीख 16 सितंबर को पड़ेगी।

वहीं राजस्थान में 4 दिन तो देश के अन्य राज्यों में लगातार 3 दिन की छुट्टी (Holiday) होने जा रही है। जहां 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी तो वहीं 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा। वहीं राजस्थान में 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी होने के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ेः Credit Card: क्रेडिट कार्ड का भारी भरकम बिल चुकाने का आसान तरीका

Pic Social Media

4 दिन की छुट्टी

  • 13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान
  • 14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम — पूरे भारत / केरल
  • 15 सितंबर — रविवार / थिरुवोणम — पूरे भारत / केरल
  • 16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत

साथ ही साप्ताहिक बैंक अवकाशों पर भी बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं।

ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays) अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से समय से पहले छुट्टियों की सूची प्राप्त कर लें, जिससे आपको जानकारी मिलती रहे।