नोएडा से Greater Noida की बीच की दूरी होगी कम, बन रही है यहां सड़क
Noida News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच की दूरी को कम करने के लिए और ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण नई-नई योजनाओं पर काम करते रहते हैं। सड़क और मेट्रो रूट (Metro Route) को लेकर प्राधिकरण का काम लगातार जारी है। वहीं नोएडा से ग्रेनो जाने वाले लोगों को सूरजपुर (Surajpur) स्थित कलेक्ट्रेट, कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने के फिलहाल कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। इसमें काफी समय चला जाता है।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad में इन जगहों पर फ्लैट के लिए प्राधिकरण की ‘पहले आओ-पहले पाओ’ स्कीम
इस परेशानी को समाप्त करने के लिए सेक्टर-146 से हिंडन के ऊपर से पुल बनाकर डायरेक्ट एलजी गोल चक्कर (LG Roundabout) को जोड़ने वाली सड़क बनाने का काम चल रहा है। इस सड़क के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही दूरी कम कम होने साथ समय की भी बचत होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अभी इन रूटों से आवाजाही करते हैं लोग
साल 2019 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ था, लेकिन किन्हीं कारण से इसे बीच में ही रोकना पड़ गया था। लेकिन इस साल फिर से काम शुरू कर दिया गया है। नोएडा सेक्टर-146 से लेकर ग्रेनो एलजी गोल चक्कर तक जाने वाली सड़क बन जाने के बाद नोएडा से ग्रेनो आने-जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। फिलहाल सूरजपुर कोर्ट, कलेक्ट्रेट या दूसरे स्थानों पर जाना हो तो ग्रेनो वेस्ट, भंगेल फेस्ट-2 या फिर नोएडा ग्रेनो एक्स्प्रेस वे ये तीन ही ऑप्शन हैं। इन मार्गों से नोएडा के लोगों को 10 से 15 किमी की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है और समय भी ज्यादा लगता है।
ये भी पढे़ं- Noida-Greater Noida में जादू-टोना गैंग से सावधान!
सड़क का 20 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा
नोएडा सेक्टर-146 से लेकर ग्रेनो एलजी गोल चक्कर तक जाने वाली सड़क बन जाने के बाद नोएडा के लोगों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। आपको बता दें कि इस सड़क की चौड़ाई 45 मीटर है। फिलहाल हर दिन ढाई से तीन लाख वाहनों का दबाव नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर रहता है। सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा गांव से कट मिलने के बाद हिंडन पुल मिलेगा और फिर सीधे एलजी गोल चक्कर तक यह सड़क आपको सीधा ग्रेनो पहुंचा देगी। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अबतक सड़क का काम 20 प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं हिंडन पुल का निर्माण 30 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 160, 162 में औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
जानिए कितनी आएगी लागत
सड़क प्रोजेक्ट में लगभग 32 करोड़ की लागत आएगी। वही हिंडन पर पुल का निर्माण सेतु निगम करवा रहा है। पुल निर्माण में करीब 62.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें नोएडा-ग्रेनो दोनों अथॉरिटी की देनदारी है। सड़क समेत 209 मीटर लंबे इस पुल का लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। नोएडा एक्सप्रेस वे से हिंडन पुल तक नोएडा प्राधिकरण जबकि उसके बाद एलजी गोल चक्कर ग्रेनो प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। दावा किया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को इस साल के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।