Haryana

बदल सकती है Haryana विधानसभा चुनाव की तारीख..जानिए क्यों?

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana विधानसभा चुनाव की तारीख में हो सकता है बदलाव

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तरीख में बदलाव हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना तय हुआ है। 1 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM Nayab Saini का बड़ा बयान..कहा जनता से सुझाव लेकर बनेगा घोषणापत्र

Pic Social media

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान 1 अक्टूबर की जगह 7 या 8 अक्टूबर को हो सकता है। इसी के अनुसार मतगणना की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। चुनाव आयोग मंगलवार को इस बाबत घोषणा कर सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कम मतदान के डर से 1 अक्टूबर की वोट की डेट को बदलने के लिए अपील किया है। उनका कहना है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तिथि को बदल दिया जाना चाहिए।

मोहन लाल बडोली ने आयोग को पत्र लिखकर कहा कि 1 अक्टूबर को मतदान के दिन के आगे और पीछे छुट्टियां हैं। एक साथ कई छुट्टियां होने के कारण लोग बाहर घूमने जा सकते हैं। इसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है। उन्होंने इस आधार पर निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदान की तारीख बदलने की गुजारिश की थी।

ये भी पढे़ंः CM Sai को जन्माष्टमी पर आयोजित Dahi- Handi उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण

1 अक्टूबर से पहले और बाद में हैं कई छुट्टियां

आपको बता दें कि उन्होंने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया कि 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है, 30 को बीच में सोमवार यानी वर्किंग डे है और 1 अक्टूबर मंगलवार को मतदान होना है। जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है तो 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा था कि हमने इन चुनावों से सबक सीखा है कि भीषण गर्मी में चुनाव और सप्ताहांत में मतदान नहीं कराना चाहिए।