वैसे तो बैंक के बारे हम सभी को जानकारी है। लेकिन ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक के खिलाफ थैला बैंक खोला गया है। और ये बीड़ा उठाया है प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने। नोएडा-ग्रेटर नोएडा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शहर में मोबाइल थैला बैंक की शुरुआत की गई है। यह थैला बैंक नोएडा के प्रमुख बाजारों में घूमेगा। लोगों को निश्शुल्क कपड़े का थैला देगा। नोएडा प्राधिकरण की योजना है कि सभी बाजारों के बाहर एक थैला बैंक खड़ा किया जाए। फिलहाल ओमैक्स पॉम ग्रींस व एनटीपीसी आनंदम सोसाइटी में थैला बैंक की स्थापना की गई है।
इस दौरान सोसायटी के लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। निवासियों ने प्राधिकरण की इस मुहिम की सराहना की। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से विशाल त्यागी ने निवासियों को प्राथमिक स्तर पर घरेलू कचरे का पृथकीकरण करने के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के द्वारा स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए भी आग्रह किया जा रहा है। उसी को लेकर सेक्टर और सोसाइटी में थैला बैंक खोले जा रहे हैं।
जिससे लोग बाहर जाते समय थैला लेकर ही जाएं और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब तक काफी सोसाइटी में इस तरह के थैला बैंक खुलवा चुकी है। जिसके माध्यम से लोग भी जागरूक हुए हैं। वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं।