इस बड़ी IT कंपनी ने 350 इंजीनियर्स को निकाला, 30 सितंबर है आखिरी दिन

जॉब्स
Spread the love

खबर भारत की दिग्गज टेक कंपनी से है जिसने एक झटके में 350 इंजीनियर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस(HCL TECHNOLOGIES) ने करीबन 350 इंजीनियर्स की छंटनी की है। कंपनी ने जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत के कई इंजीनियर्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक नौकरी से हटाए गए इंनीनियर्स माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

Pic-सोशल मीडिया

 निकाले गए इंजीनियर्स के काम का आखिरी दिन 30 सितंबर होगा। दिग्गज कंपनी की ओर से उठाए गए छंटनी के इस कदम ने आईटी सेक्टर में मंदी बढ़ने की संभावनाओं को जन्म दे दिया है। वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि हाल ही में हुई कंपनी की एक टॉउन हाल मीटिंग में इन कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर जानकारी दी गई थी। हालांकि एचसीएल ने छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। 

Pic-सोशल मीडिया


रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी का एचसीएल के साथ हुआ करार खत्म कर दिया गया है। अब किसी अन्य कंपनी के साथ ये कांट्रैक्ट दिए जाने की संभावना है।  

READ: HCL TECHNOLOGIES, Layoff 350 Engineers, khabrimedia, Big Breaking News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *