कुमार विकास,ख़बरीमीडिया
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन गया क्योंकि जिस मैदान पर भारत ने 2011 का विश्वकप फाइनल जीता था आज उसी स्टेडियम में रोहित की सेना ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट बुक कर लिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
अब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को कल खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई के वानखड़े में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर न्यूजीलैंड जैसी मजबूत गेंदबाजी के सामने बनाया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान का ‘विराट’ आशीर्वाद
भारत के तरफ से ओपनिंग बैटिंग करने आये कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दी और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर 71 रन जोड़ डाले। रोहित शर्मा ने 29 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली ,रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार 80 रनों की पारी खेली।
pic: social media
रोहित और गिल के बाद शुरू हुआ विराट और अय्यर का शो और दोनों ही खिलाड़ियों ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।जहां एक तरफ विराट ने वनडे में सचिन के 49 शतक का रिकॉर्ड तोडते हुए 117 रन की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर ने विश्वकप में लगातार दुसरा शतक लगाया और 70 गेंद में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 105 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल डाली।अंत मे केएल राहुल ने भी 20 गेंद पर 39 रन बनाए।
398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के तरफ से डेरिल मिचेल ने अंत तक लड़ाई लड़ी और 134 रन की एक जुझारू पारी खेली।इसके अलावा केन विलियमसन ने भी 69 रन बनाये।
भारत की तरफ से एक बार फिर मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल का टिकट दिलाया,शमी के अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप को 1-1 विकेट मिले.