Kumar Vikash,khabri media
टीम इंडिया(Team India) के लिए अच्छी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बतौर हेड कोच टीम की कमान संभाल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक टी-20 वर्ल्डकप के बाद राहुल द्रविड्र का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। ऐसे में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है।
1 जून से शुरू हो रहे है टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई रखी थी लेकिन किस-किस ने आवेदन किया है इसका खुलासा नहीं हुआ था। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम फाइनल कर लिया गया है जिसका औपचारिक ऐलान बहुत जल्द हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि हेड कोच के लिए सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. गंभीर ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) संग डील हो चुकी है. गंभीर आईपीएल-2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर रहे।गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता की टीम ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसको देखने के बाद हर कोई गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने की मांग करने लगा था।
यहीं नहीं क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच होंगे।अभी तक उनके नाम की घोषणा ना होना इस बात का संकेत देता है कि गंभीर के नाम पर मुहर लग चुकी है।
केकेआर के मालिक को शाहरुख खान भी इस बात को जानते हैं कि उनकी टीम के लिए गंभीर कितने जरूरी है। केकेआर अगर आईपीएल में तीन ट्रॉफी जीती है तो उसमें गंभीर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गंभीर की कप्तानी में टीम ने दो बार खिताबी जीत हासिल की। वहीं तीसरी बार वह टीम के मेंटोर थे। यही कारण है कि मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की भी खबरें सामने आई कि शाहरुख खान ने गंभीर को रोकने के लिए उन्हें एक बड़ा ऑफर दिया।
लगभग 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में गंभीर ने सभी प्रारूप में भारतीय टीम के शीर्षक्रम को मजूबती देने का काम किया।गंभीर ने 58 टेस्ट में 9 शतक, 1 दोहरा शतक और 22 अर्धशतकों की बदौलत 4,154 रन बनाए थे।147 वनडे मैचों में उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतकों की बदौलत 5,238 रन बनाए थे।उन्होंने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 932 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए थे।