कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी विश्वकप से पहले एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की जगह पर अजित अगरकर को भारतीय टीम का नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया। क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों ने अगरकर के नाम पर मुहर लगाई है।
गौरतलब है कि 2023 वनडे विश्वकप भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा जिसको देखते हुए ये एक बहुत बड़ा बदलाव है । इसके पहले भी अजित अगरकर के नाम पर कई बार चर्चा हुई थी पर बार बार वो चयनकर्ता बनने से चूक जाते थे। लेकिन इसबार उन्हें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है क्योंकि उनके कंधे पर विश्वकप के लिए एक जिताऊ टीम चुनने की जिम्मेदारी होगी।
अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 1998 से लेकर 2007 तक सक्रिय रहे। उन्होंने 349 इंटरनेशनल विकेट चटाकने के अलावा 1855 रन बनाए। उनके नाम एक टेस्ट शतक है।