Team India: भारत ने युवराज़ सिंह की कप्तानी में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर जीत लिया है। 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर इस मैच के हीरो रहे अंबाती रायडू। तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ पठान को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-गिल बने जीत के हीरो
बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मैच को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीत लिया। पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में भारत ने अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए और पांच विकेट व पांच गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीत लिया।
रायडू के अलावा मैच में भारत के तरफ से यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए तो गुरकीरत ने 34 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा बोलिंग में अनुरीत सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक एक विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया को मिला ‘गंभीर’ संदेश, तीनों फॉर्मेट के लिए बनाया ये प्लान
इससे पहले यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। उसकी ओर से अनुभवी शोएब मलिक ने 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली वहीं विकेटकीपर ओपनर कामरान अकमल ने 24 रन का योगदान दिया। मकसूद 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, विंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया था।