PM Modi New Cabinet: आज शाम को नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथग्रहण समारोह से पहले पीएम मोदी (PM Modi) राजघाट, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के समाधि स्थल सदैव अटल और वॉर मेमोरियल गए। पीएम मोदी (PM Modi) आज शपथग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। समारोह में शामिल होने वाले सभी विशेष अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति भवन में तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। राष्ट्रपति भवन में 09 जून को शाम 07.15 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा के बाद CM भगवंत मान नए एजेंडे की तैयारी में जुटे..विधानसभा चुनाव पर फोकस
मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण (Modi Cabinet 3.0) की चर्चा तो हो ही रही है लेकिन इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेगा। आपको बता दें कि इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इसलिए गठबंधन की सरकार में विपक्षियों की अहमियत काफी बढ़ गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल युनाइटेड (JDU) और जनता दल (सेक्युलर) समेत अन्य पार्टियों ने बीजेपी के सामने अपनी मांग रखी है। लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस दल को क्या पोर्टफोलियो मिलेगा। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय , वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी अपने पास ही रखेगी, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं।
ये हैं 41 नाम, जिन्हें मोदी कैबिनेट 3.O में मिल सकती है जगह
अमित शाह
राजनाथ सिंह
नितिन गडकरी
डॉक्टर महेश शर्मा
जयंत चौधरी
जीतनराम मांझी
रामनाथ ठाकुर
चिराग पासवान
एच डी कुमारस्वामी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
अर्जुन राम मेघवाल
प्रताप राव जाधव
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
रामदास अठवले
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
मनसुख मांडविया
अश्विनी वैष्णव
बंडी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
बी एल वर्मा
शिवराज सिंह चौहान
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
सर्वानंद सोनोवाल
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
नित्यानंद राय
अनुप्रिया पटेल
अजय टमटा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामन
सावित्री ठाकुर
राम मोहन नायडू किंजरापु
चंद्रशेखर पेम्मासानी
मुरलीधर मोहल
पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की मुलाकात
शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों के साथ बातचीत की।
ये भी पढ़ेंः Kangna Ranaut: कंगना मामले की दोषी पर ज़रूर कार्रवाई होगी: CM नायब सैनी
दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री बन सकते हैं मंत्री
दिल्ली में बीजेपी ने 7 की 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट में दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री बन सकते हैं। उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है।
रामदास आठवले तीसरी बार मोदी सरकार में होंगे शामिल
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता रामदास आठवले तीसरी बार मोदी सरकार में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी वह राज्य मंत्री रहे थे। रामदास आठवले ने एनडीटीवी को बताया कि आज सुबह 8:45 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा का फोन आया था। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे जो भी जिम्मेदारी देंगे मैं उसका अच्छे से निर्वहन करूंगा।
राम मोहन नायडू होंगे सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री
माना जा रहा है कि टीडीपी के खाते में बड़ा पोर्टफोलियो आ सकता है, जो राम मोहन नायडू को मिलने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। सिर्फ 36 साल के राम मोहन नायडू का टीडीपी के कद बेहद बड़ा है। वह आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार सांसद चुनकर आए हैं। अगर मोदी कैबिनेट 3.0 में राम मोहन नायडू को जगह मिलती है, तो वह अब तक के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।