Suyesha Sawant: ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। सीनियर एंकर सुयेशा सावंत(Suyesha Sawant) ने नई पारी की शुरुआत कर दी है। सुयेशा इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ गई हैं। जहां उन्हें डिप्टी एडिटर/एंकर की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले सुयेशा पिछले 8 साल से अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी(Republic TV) के साथ जुड़ी थीं। सुयेशा रिपब्लिक टीवी की फाउंडर मेंबर भी थीं।
ये भी पढ़ें: Dr. Amit Arya: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अमित आर्या की धमाकेदार पारी

इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की है। सुयेशा ने लिखा कि- रिपब्लिक में आठ वर्ष तक इसकी फाउंडर टीम का हिस्सा रहने के बाद मैं एक नए और रोमांचक अध्याय की शुरूआत कर रही हूं।
मीडिया में दो दशक का अनुभव रखने वाली सुयेशा पूर्व में टोटल टीवी, सीएनबीसी आवाज, बालाजी टेलीफिल्म और मिरर नाउ जैसे संस्थानों में कार्यरत रही हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से सुयेशा सावंत को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

