Supretech EV1: ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से है। जहां 31 जनवरी यानी कल एक साथ दर्जनों टावरों में वाटर टैंक क्लीनिंग होगी। जिसकी वजह से फ्लैट में रहने वालों को पानी की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बढ़िया रास्ता ये है कि पानी को स्टोर करके रख लें या फिर जरूरी काम 11 बजे से पहले निबटा लें। क्योंकि क्लीनिंग पूरा होने का समय 11-6 बजे शाम तक का रखा गया है। जिन टावरों में क्लीनिंग की जाएगी उसकी लिस्ट Gravity ने जारी कर दी है।


