Support to 'Rising Rajasthan' from India and abroad: CM Bhajanlal Sharma's resolve for development of the state

‘Rising Rajasthan’ को देश-विदेश से समर्थन: CM Bhajanlal Sharma का प्रदेश के विकास का संकल्प

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rising Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार (1 नवंबर) को सांगानेर में प्रधान वाटिका में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की। इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने सभी को पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की उन्नति का संकल्प लिया। भाजपा सांगानेर द्वारा आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि यह दीपावली खास है, क्योंकि इस साल अयोध्या में रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जो 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद संभव हुआ।

8 करोड़ जनता के लिए संकल्पित सरकार: विकास और रोजगार का वादा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि उनकी सरकार के 10 महीनों में कई ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिले हैं। पानी की समस्या के समाधान के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) यमुना जल समझौता हुआ और मानसून में अच्छी वर्षा से राज्य के बांध भी भरे हैं, जिससे किसान प्रसन्न हैं और फसलों को अच्छा दाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल बजट में राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की गई है।

राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके लिए 2 साल का भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है और 90 हजार पदों की भर्तियों के लिए कैबिनेट में मार्ग प्रशस्त किया गया है। 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती से युवाओं को अवसर मिलेंगे, साथ ही निजी क्षेत्र में भी 6 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया जा रहा है।

राइजिंग राजस्थान’ से वैश्विक निवेश की पहल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister) ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) कार्यक्रम को देश-विदेश से समर्थन मिल रहा है। प्रवासी राजस्थानियों और उद्योगपतियों के सहयोग से प्रदेश में निवेश आकर्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य हर निवेशक के लिए एक सुविधाजनक वातावरण तैयार करना है, जिससे राजस्थान एक प्रमुख निवेश गंतव्य बने।

ये भी पढ़ेंः Diwali Celebration 2024: सीएम भजनलाल ने यूं दी दिवाली की बधाई, ‘एक दीया, रोशन राजस्थान के नाम’ का दिया संदेश

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कार्य करने की शक्ति मिलती है और वह अपने प्रदेश के लोगों के लिए समर्पित हैं। इस मौके पर जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, संत प्रकाशदास जी महाराज, विधानसभा संयोजक प्रकाश तिवाड़ी, मण्डल अध्यक्ष अशोक सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan By-election 2024: उपचुनाव से पहले PM Modi से मिले भजनलाल, राजनीतिक गलियारों होने लगी चर्चा… 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान एक नई ऊंचाई पर पहुंचने की तैयारी में है, जहां देश और विदेश से मिलने वाले सहयोग से राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाया जा सकेगा।