Superteck के चेयरमैन RK अरोड़ा की दीवाली काली, पढ़िए पूरी खबर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora) की दीवाली इस बार काली होने वाली है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल की सजा काट रहे सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन रामकिशोर अरोड़ा की यह दिवाली जेल में ही मनेगी। सुप्रीम कोर्ट में रामकिशोर अरोड़ा के जमानत की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई थी जिसमे ईडी ने अपना रिपोर्ट दाखिल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 नवम्बर को होगी, जबकि दिवाली 12 नवम्बर की है। इस साल रामकिशोर अरोड़ा जेल में ही दिवाली मनाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: पानी आने की टाइमिंग में बदलाव..अलार्म लगा लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..स्कूल को लेकर बड़ी ख़बर आ गई
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी की टीम ने सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन रामकिशोर अरोड़ा को 27 जून को गिरफ्तार किया था। रामकिशोर अरोड़ा तभी से जेल में ही हैं। रामकिशोर अरोड़ा की पत्नी, बेटा और कंपनी ने अरोड़ा की गिरफ़्तारी को गलत बताते हुए गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल किए थे। मंगलवार को केस की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की। कोर्ट ने रिपोर्ट के अध्ययन की बात कहते हुए मामले में अगली सुनवाई 21 नवम्बर को घोषित किया है। अब 21 नवम्बर को रामकिशोर अरोड़ा के जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बहरहाल यह साफ़ हो गया है कि दिवाली के पहले रामकिशोर अरोड़ा को जमानत नहीं मिलने वाली है और अरोड़ा को इस साल की दिवाली जेल में ही मनानी पड़ेगी।

ईडी ने रामकिशोर अरोड़ा और अन्य निदेशकों के खिलाफ घर खरीदारों को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा चार्जशीट दाखिल किया है। अरोड़ा पर कम से कम 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। चार्जशीट के मुताबिक अरोड़ा और उसके निदेशकों ने बुक किए गए फ्लैटों के बदले संभावित खरीदारों से अग्रिम धनराशि एकत्र करके लोगों को धोखा देने की आपराधिक साजिश रची।

कौन हैं आरके अरोड़ा​
आरके अरोड़ा एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति बना ली। अरोड़ा ने एक-दो नहीं बल्कि 34 कंपनियां खड़ी की । रियल एस्टेट के अलावा उन्होंने सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन से उनकी कंपनी जुड़ी है। आरके अरोड़ा का कारोबार फ्लैट से लेकर कब्रिस्तान तक फैला है। एक आम आदमी से जाने-माने बिल्डर बनने के सफर की शुरुआत 7 दिसंबर 1995 को हुई। जब उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सुपरटेक की नींव रखी। देखते ही देखने उन्होंने 12 शहरों में रियल स्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। दिल्ली, मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिया।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi