Jyoti Shinde,Editor
कहते हैं जब समय ख़राब हो तो कुछ भी मुमकिन है। और हमारे इसी ख़राब समय का फ़ायदा झारखंड के जामताड़ा में बैठा साइबर फ्रॉड का पूरा गिरोह उठा रहा है। यहां एक-दो नहीं बल्कि सैंकड़ों की तादाद में फ्रॉडिए बैठे हैं जिनका काम लोगों को बेवकूफ़ बनाकर उनका पैसा हड़पना है। OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर साइबर फ्रॉड के ऊपर वेबसीरीज़ भी बन चुकी है जिसका नाम ही जामताड़ा है।
ये भी पढ़ें: Kanpur News: रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो..पैरेंट्स ज़रूर देखें
पूरी कहानी सुनिए
मामला 18 जून से शुरू होता है। सुपरटेक इकोविलेज-1 के B14 टावर में रहने वाले गौरव ने फ्लिपकार्ट से Split AC खरीदा। जब एसी घर आया तो उसमें जरूरी Copper Kit गायब थी। जब इस बारे में FLIPKART को शिकायत की गई तो उन्होंने भी कोई सटीक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद गौरव ने एसी की बुकिंग कैंसल कर दी। और रिफंड आने की इंतज़ार करने लगे। 4 दिनों बाद भी जब रिफंड नहीं मिला तो गौरव ने परेशान होकर FLIPKART के खिलाफ़ ट्वीट कर दिया। गलती की शुरुआत यहीं से हुई। फ्रॉडिए ने मौके का फ़ायदा उठाकर 22 जून की सुबह गौरव को फोन किया। और AC के 40 हज़ार रुपए वापस करने को कहा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad की बेरहम महिला!..बच्चे को कार से घसीटा
गौरव पैसा रिफंड की बात सुनकर खु़श हो गए। फ्रॉडिए ने सबसे पहले गौरव से Team Viewer डाउनलोड करवाया और फिर क्रेडिट कार्ड का पिन मास्क करके फोटो भेजने को कहा। गौरव को इस बात का अंदाज़ा बिल्कुल भी नहीं था कि वो बड़े फ्रॉड का शिकार होने वाले हैं। गौरव ने ऐसा ही किया। और अपने HDFC क्रेडिट कार्ड की डिटेल मास्क करके दे दिया। लेकिन गौरव को नहीं पता था कि फ्रॉडिया Team Viewer पर उसकी कार्ड डिटेल पहले ही देख चुका है। वो सिर्फ मास्क करवाने का ड्रामा रच रहा है।
फिर शुरू हुआ पैसे निकालने का सिलसिला। फ्रॉडिए ने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 50 हजार के दो ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की। लेकिन बैंक की समझदारी से वो ट्रांजेक्शन नहीं कर पाया। उसके बाद फ्रॉडिए ने गौरव के फोन में मौजूद ICICI बैंक पर साइबर अटैक किया और 10-10 हज़ार के 10 कूपन फ्लिपकार्ट(Flipkart) से ख़रीद लिए। हालांकि हिट तो 15 कूपन को लेकर हुए थे लेकिन ट्राजेक्शन लिमिट चुकी 1 लाख़ रुपए थी इसलिए वो हो नहीं पाया।
इस बीच गौरव के एक मित्र बिपिन सिंह जो पेशे से इंजीनियर हैं और B-14 टावर में रहते हैं, गौरव उनके पास लैपटॉप लेकर गए। इस बीच ये ख़ेल चल रहा था। गौरव के इंजीनियर मित्र बिपिन सिंह फौरन जामताड़ा के ठगबाज़ों की कहानी समझ चुके थे। उन्होंने फौरन गौरव का फोन स्वीच ऑफ करवाया। तब तक फ्रॉडिए ने ICICI बैंक से 1 लाख रुपए के गिफ़्ट कूपन उड़ा लिए थे।
गौरव के पैरों तले ज़मीन ख़िसक गई। लेकिन गौरव के इंजीनियर दोस्त बिपिन सिंह ने सहारा दिया और फौरन एक्शन लेते हुए साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की। ICICI बैंक को ईमेल किया। साथ ही गौरव को बिसरख़ पुलिस स्टेशन जाने को कहा। बिपिन के कहे मुताबिक गौरव बिसरख पुलिस स्टेशन गए और साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
बिसरख के साइबर सेल के अधिकारी ने गौरव को सूरजपुर स्थित साइबर सेल जाने को कहा। गौरव वहां भी गए। सूरजपूर साइबर सेल ने परेशान गौरव की मदद की और फौरन साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवा दी। इस बीच बिपिन सिंह ने फिल्पकार्ट को फोन करके कूपन को Redeem होने से रुकवाया। इस बीच फ्रॉडिए ने गौरव के फ्लिपकार्ट अकाउंट से मोबाइल, घड़ी, और दूसरे प्रोडक्ट ऑर्डर करने शुरू कर दिए। हालांकि वो सभी Cash on Delivery था इसलिए गौरव ने सभी को बारी-बारी से Cancel करवाया।
करीब 1 महीने तक गौरव परेशान होते रहे। चूंकि मामला 1 लाख़ रुपए की वापसी का था। कभी फ्लिपकार्ट को फोन, तो कभी ICICI बैंक को फोन। ये सभी INVESTIGATION की बात करते रहे। हालांकि बड़ी ख़बर ये कि बिपिन सिंह की सूझबूझ से गौरव का पैसा रिफंड हो गया। लेकिन बिना कॉपर किट के AC अभी भी गौरव के फ्लैट पर पड़ा है। जिसका निबटारा अभी भी फ्लिपकार्ट ने नहीं किया है।
आपको ये पूरी कहानी इसलिए भी बताना जरूरी थी क्योंकि आजकर साइबर फ्रॉडिए की नज़र आप पर 24 घंटे है। इसलिए ख़बरीमीडिया आपसे अपील करता है कि कभी भी ट्विटर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी शेयर ना करें। किसी भी बैंक को अपनी डिटेल शेयर ना करें। कभी भी किसी दूसरे को ANY DESK-TEAM VIEWRS जैसा Acess नहीं दें। नहीं तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। तब तक सजग रहिए..सुरक्षित रहिए।
अगर आपके साथ या आपके परिवार या दोस्त के साथ साइबर फ्रॉड हुआ हो तो आप ख़बरीमीडिया के Whatsapp no 8447209216 पर डिटेल भेज सकते हैं। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi