सुपरटेक की नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर साइट्स पर खबरें अक्सर सुर्खियां बन रही है। ताजा मामला बड़ी ख़बर सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से है। जहां सिंगल प्वाइंट से मल्टीपल बिजली कनेक्शन देने के कार्य में चीफ स्टेट मैनेजर और स्टेट मैनेजर द्वारा व्यवधान डालने का मामला समाने आया है।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
हिंदुस्तान में छिपी ख़बर के मुताबिक इसको लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अवर अभियंता ने थाना सेक्टर-113 में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने सोमवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में लोगों की मांग पर मल्टीपल कनेक्शन का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नोएडा के ये बिल्डर देंगे 1100 खरीदारों को घर
इस काम में सोसाइटी के चीफ स्टेट मैनेजर अरुण चौहान और स्टेट मैनेजर देवेंद्र त्यागी पर व्यवधान डालने का आरोप है। आरोप ये भी है कि ये लोग सोसाइटी में बिजली कनेक्शन देने के लिए बिछाई जा रही केबल और अन्य संरचना को क्षति पहुंचा रहे हैं। इसकी वजह से बिजली विभाग को करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।