कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बारिश के दिनों में सांप का निकलना यूं तो आम बात है लेकिन अगर यही सांप काट ले तो इंसान पर क्या गुजरती होगी समझा जा सकता है। बड़ी ख़बर नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन(Sector 74 Noida Capetown Society) से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West के बिल्डर ने कईयों को ठगा !
जहां सोसाइटी के मंदिर के पास काम कर रहे युवक को सांप ने कांट लिया। दरअसल लक्ष्मण नाम का युवक मंदिर के पास बने टीन शेड को हटाने का काम कर रहा था तभी शेड में छिपे सांप ने लक्ष्मण को काट दिया। लक्ष्मण चिल्लाने लगा। और उसका हाथ तुरंत नीला पड़ गया। मुंह से झाग भी आने लगा. आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने लक्ष्मण को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मंत्रा के फ्लैट खरीदारों की बल्ले-बल्ले
अस्पताल पहुंचते ही लक्ष्मण को इमरजेंसी में भेजा गया. पता चला कि जहर इतना ज्यादा फैल गया था कि लक्ष्मण बुरी तरीके से अचेत अवस्था में पहुंच गए थे उन्हें आईसीयू में भेजा गया जहां डॉक्टरों ने इलाज किया.
गनीमत रही कि लक्ष्मण की जान बच गई ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकले तो पार्क या किसी भी जंगल झाड़ वाले जगह पर बैठने से पहले नजर जरूर डाल दें कि वहां कुछ ऐसी वैसी चीज तो नहीं.
मेंटेनेंस टीम ने रखा पूरा ख्याल
गलीन्यूज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सांप काटने की घटना के बाद से ही सुपरटेक की मेंटेनेंस टीम एक्शन में दिखी. मेंटेनेंस टीम YG Estate ने लक्ष्मण के अस्पताल का खर्च भी उठाया. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने मेंटनेंस टीम का धन्यवाद अदा किया।