नोएडा एक्सटेंशन में मौजूद सुपरटेक ईकोविलेज-1 में रहने वाले लोग खौफजदा हैं। और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सुपरटेक मैनेजमेंट है। सुपरटेक इको विलेज-1 में सैकड़ों परिवारों की जान खतरे में है।
दरअसल, सुपरटेक बिल्डर द्वारा इको विलेज-1 सोसाइटी में एक टावर का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन काफी समय से काम रुका हुआ पड़ा है। टावर का सिर्फ बेसमेंट तैयार हुआ है। अब निर्माण रुकने के कारण बेसमेंट में पानी भर जाता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण नीचे जमीन में ही बैठ जाता है। जिसकी वजह से बिल्कुल बराबर में स्थित इमारत में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है।
अगर आगे भी ऐसी तेज बारिश बढ़ती रही तो निर्माणधीन इमारत के नीचे जमीन में पानी जमा हो सकता है और इमारत की दीवार गिरने का डर लगा हुआ है। जिससे टावर के आसपास रहने वाले लोग खौफजदा हैं। लेकिन मैनेजमेंट बेफिक्र है।
READ: Supertech Ecovillage-1, khabrimedia, Latest Greater Noida News