सुपरटेक में फ्लैट खरीदने वालों के लिए फॉर्म CA सिरदर्द साबित हो रहा है। पहले 8 अप्रैल तक सीए फॉर्म भरने की बात कही जा रही थी। लेकिन वो लोग जो किसी भी वजह से फॉर्म नहीं भर पाए उन्हें बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि वो अपना फॉर्म 23 जून तक भर सकते हैं।
सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों के सामने जो बड़ी समस्या सामने आ रही है वो है फॉर्म को लेकर। इसकी सबसे बड़ी वजह है कभी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हो रहा है तो कभी फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने के दौरान वेबसाइट क्रैश हो जा रही है। वजह है जरूरत से ज्यादा लोगों का एक साथ वेबसाइट पर जाना। लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो आप बेहद कम समय में फॉर्म भर सकते हैं।
क्या करना होगा फ्लैट बायर्स को ?
- सबसे पहले सुपरटेक बिल्डर की साइट पर जाना होगा।
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले आईडी-पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- https://www.supertechclaims.com/claims/index.php
- यहां CA फॉर्म है उसे डाउनलोड करके फॉर्म भरना होगा।
- अभी तक आपने सुपरटेक को जितना भी पेमेंट किया है उसकी रसीद भी स्कैन करनी होगी।
- इसके अलावा पजेशन लेटर, बिल्डर बायर अग्रीमेंट के साथ अलॉटमेंट लेटर भी लगाना होगा।
- इसके अलावा जिन्होंने लोन पर फ्लैट ले रखा है उन्हें बैंक स्टेटमेंट लगाना जरूरी है।
- अगर फ्लैट दो लोगों के नाम से है तो दोनों के हस्ताक्षर का स्कैन जरूरी है।
- सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन भर करके दिए गए ईमेल आईडी पर भेजना है।
- अपलोड डॉक्यूमेंट का साइड 500केबी के अंदर होनी चाहिए
- फ्लैट खरीदार 23 जून तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं
आसान भाषा में समझें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगाना है ?
जिनके फ्लैट का कब्जा मिल गया है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन सभी लोगों को अपने फ्लैट का क्लेम भरना है। क्लेम करने के संदर्भ में ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण है
1) बिल्डर बायर एग्रीमेंट
2) अलॉटमेंट लेटर
3) अकाउंट स्टेटमेंट कंपनी का
4) बैंक स्टेटमेंट
5) पेमेंट रिसिप्ट
6) पोजेशन लेटर
7) इसके अलावा कोई और प्रूफ हो
इसके अलावा जो बड़ी जानकारी ये है कि फॉर्म को सुबह या फिर देर रात भरें ताकि आपको कम ट्रैफिक का सामना करना पड़े और आपका सीए फॉर्म आसानी से सबमिट हो सके।
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited