Nodia News: सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक कंपनी (Supertech Company) में विदेशी निवेश की मंजूरी पर फैसला अब 12 फरवरी को आएगा। सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए कंपनी और आईआरपी (IRP) के प्रयासों से विदेशी निवेश की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। एनसीएलएटी में चल रही सुनवाई में सभी रिपोर्ट और प्रस्ताव को देखने के बाद कोर्ट ने सिंगापुर (Singapore) की एक कंपनी से पूरा प्लान मांगा गया था। इस प्लान के आने के बाद अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की डेट रखी है।
ये भी पढ़ेंः Noida में घर बनाने का शानदार मौक़ा..अथॉरिटी ने निकली प्लॉट स्कीम
आईआरपी और सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) का कहना है कि विदेशी निवेश के आने से उनके अधूरे प्रोजेक्ट पूरे हो सकेंगे और निवेशकों को उनका फ्लैट मिल जाएगा। सुपरटेक में विदेशी निवेश को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने एनसीएलएटी में अपना एक प्लान दिया था। इसमें कंपनी ने दावा किया था कि 18 प्रोजेक्टों के पूरे होने से उन्हें 12 हजार 500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे वह सभी का बकाया भी खत्म कर सकेंगे और लोगों को उनका घर भी दे सकेंगे। विदेशी निवेशक से उन्हें 1600 करोड़ मिल जाएंगे। इससे सुपरटेक लिमिटेड के 18 प्रोजेक्टों के लगभग 50 हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 17 हजार खरीदारों को अगले दो सालों में घर मिल जाएगा। इन प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए उन्हें तीन हजार करोड़ रुपये की जरूरत है। सुपरटेक के इन अधूरे पड़े प्रोजेक्टों पर अगर काम शुरू हो जाता है तो कंपनी में फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें उनका घर मिल सकेगा।
हितेश गोयल, आईआरपी सुपरटेक ने कहा कि एनसीएलएटी में हुई सुनवाई में पूरी रिपोर्ट देखने और विदेशी कंपनी के प्लान पर चर्चा के बाद कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की डेट तय की है। विदेशी कंपनी से पैसा मिलने के बाद अधूरे प्रोजेक्ट पूरे हो सकेंगे।