खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के सुपरटेक सोसायटी(Supertech Pvt Ltd) का है। जहां फ्लैट खरीदारों की मुश्किल कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। और इसका फायदा बिल्डर के साथ-साथ लोन देने वाली पब्लिक फाइनेंस कंपनियां भी उठा रही है।
ये भी पढ़ें- सुपरटेक-1 में दस्तक देने को तैयार ये जानलेवा बीमारी
ताजा मामला सुपरटेक के तीनों सोसायटी ईकोविलेज-1, ईकोविलेज-2, ईकोविलेज-3 से है। जहां फ्लैट खरीदने के लिए सैंकड़ों लोगों ने बैंक से लोन ना मिलने पर पब्लिक फाइनेंस कंपनी India Bulls का रुख किया। जिसका रेट ऑफ इंटरेस्ट(Rate Of Interest) प्राइवेट बैंक के मुकाबले ज्यादा है। मतलब जहां सरकारी बैंक 6.5 से लेकर प्राइवेट बैंक 9% तक होम लोन(Home Loan) ऑफर कर रहे हैं वहीं तरह की पब्लिक फाइनेंस कंपनी की असली कहानी ये है कि जब बैंक से लोन नहीं हो पाता तो ये ऊंची ब्याज दरों पर लोगों को लोन देते हैं। बैंक ने ईमेल के जरिए बढ़े हुए बढ़े हुए इंटरेस्ट की जानकारी ग्राहकों को देनी शुरू भी कर दी है।
ये भी पढ़ें- सुपरटेक2 के सॉफ्ट से गिरे दोनों बच्चों के लिए दुआ कीजिए, इनकी हालत आपको रूला देगी
शुरुआती दौर में तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन कुछ दिनों पहले ही इस कंपनी ने अपने लोन इंटरेस्ट रेट में अचानक 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी। नतीजा ये कि लोगों का रेट ऑफ इंटरेस्ट 13.55% तक पहुंच गया है। फ्लैट खरीदारों ने कंपनी से शिकायत की, ईमेल भी ड्रॉप किया लेकिन सब बेकार।
साफ है कि फ्लैट खरीदारों की मजबूरी का फायदा उठाने में औरों की तरह ये कंपनी भी जुट गई है जिसका नुकसान सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को चुकाना पड़ रहा है।
READ: Supertech flat buyers–home loan–India Bulls–Rate of Interest–khabrimedia–Latest Greater Noida West News